Vivo y20: लो आ गया बजट में वीवो का यह 5g स्मार्टफोन , मिलेगा Snapdragon के साथ में 5000 mAh, देखिए पूरा फीचर्स

Vivo भारतीय बाजार में एक बहुत ही प्रचलित व सफल स्मार्टफोन कंपनी है जो की ग्राहकों के डिमांड को पूरा करने के लिए एक से एक नए – नए डिज़ाइन में स्मार्टफोन को लॉन्च कर रहा है। यदि आप बजट में ही वीवो का कोई बड़ियाँ परफॉरमेंस वाला स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहें हैं तो आपके लिए 5g स्मार्टफोन Vivo y20 एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है।

5g स्मार्टफोन Vivo y20 में एक लम्बी स्टोरेज 5000 mAh बैटरी के साथ में Snapdragon 460 प्रोसेसर जैसे और भी कई तरह के फीचर्स देखने को मिल जातें हैं।

5g फ़ोन Vivo y20 का बेसिक स्पेसिफिकेशन्स

Android v10 ओएस के साथ में इस स्मार्टफोन को दो प्रकार के रंग (Obsidian Black, Dawn White) में पेश किया
गया है। इस फ़ोन का डायमेंशन (76.32 x 164.41 x 8.41 mm) तथा कुल वजन 192.3 ग्राम है। इस 5g फ़ोन में परफॉरमेंस के तौर पर स्नैपड्रगन प्रोसेसर से लैश किया गया है।

FeatureDetails
Operating SystemAndroid v10
Fingerprint SensorSide Fingerprint Sensor
Display Size6.51 inch, IPS LCD Screen
Display Resolution720 x 1600 pixels
Pixel Density395 ppi
Rear Camera13 MP + 2 MP + 2 MP Triple Camera
Camera QualityAverage
Video Recording1080p @ 30 fps FHD
Front Camera8 MP
ProcessorQualcomm Snapdragon 460
Processor Speed1.8 GHz, Octa Core
Battery Capacity5000 mAh
Battery PerformanceAverage
Charging18W Fast Charging

कैमरा

5g फ़ोन Vivo y20 Camera
5g फ़ोन Vivo y20 Camera

इस फोन में कैमरा सेटअप की बात करें तो फोटोग्राफी हेतु इसके बैक पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप किए गए हैं जिसमें की 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा व दो मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा तथा 2 मेगापिक्सल का सेंसर इंबिल्टी किया गया है और वही फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इस कैमरा के माध्यम से आप 1080p क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

डिस्प्ले

5G फोन विवो y20 में डिस्प्ले भी एक बहुत ही बेसिक दिया गया है जिसमें की 6.51 इंच आईपीएस एलसीडी स्क्रीन दिया गया है जिसका डिस्पले रेजोल्यूशन 720 x 1600 व पिक्सल डेंसिटी 395 ppi है।

बैटरी

इस फोन में बैटरी कैपेसिटी की बात करें तो कंपनी द्वारा इस 5G फोन में नॉन – रेमोवालबले 5000 mAh लिथियम आयन बैटरी दिया गया है जो कि कुछ इस प्रकार है की चार्जिंग हेतु इसको 18 वॉट फास्ट चार्जिंग की मदद से चार्ज किया जा सकता है चार्ज होने के पश्चात यह एक अच्छा परफॉर्मेंसदेखने को मिल जाता है फिर चाहें वीडियो चलाएं या फिर इंटरनेट या कोई और कार्य करें या बहुत आसानी पूर्वक चल जाता है।

स्टोरेज

विवो y20 फोन में स्टोरेज की बात करें तो कंपनी में अलग-अलग ग्राहकों के बजट तथा जरूरत को ध्यान में रखते हुए इस फोन को दो प्रकार की स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है जिसमें पहला 3 GB रैम + 32 GB इंटरनल स्टोरेज है तथा दूसरा 6GB रैम व 64 GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।

कलर

हर कोई व्यक्ति जब भी मोबाइल लेने जाता है तो बजट के बाद उसका सबसे पहले ध्यान कलर पर ही जाता है मोबाइल के तो इसको कंपनी द्वारा दो प्रकार के एक बेहतरीन रंगों में पेश किया गया है जो की Obsidian Black, Dawn White हैं आप अपने चॉइस के अनुसार इनमें से किसी एक रंग वाले फोन को ले सकते हैं।

परफॉर्मेंस

बजट में मिल रही 5G स्माटफोन विवो y20 परफॉर्मेंस के मामले में एकदम बहुत ही शानदार होने वाला है क्योंकि इसमें फीचर के तौर पर एंड्रॉयड भी 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में तगड़ा प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 460 चिपसेट
एंव 1.8 GHz, Octa Core जैसे तकनीक का इस्तेमाल किया गया जो कि फोन को एक बहुत ही तेजी गति से चलने के लिए बहुत ही उत्तरदाई है।

Vivo y20 5g का बाजार में कीमत

हां एक बार फिर फोन की कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा इस फोन को जैसा कि हमने पहले ही बताया कि दो प्रकार के भिन्न-भिन्न स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है जिसके आधार पर इसका कीमत बिल्कुल अलग-अलग होने वाला है प्रिंस के आधार पर इस फोन की कीमत निम्नलिखित रूप से नीचे टेबल में आदर्श गए हैं जानने हेतु नीचे दिए गए टेबल को ध्यान पूर्वक देखें।

वेरिएंटकीमत
4GB + 64GB₹12,494
6GB + 64GB₹16,999

Q1. 5g फ़ोन विवो y20 बैटरी के मामले में कैसा होने वाला है ?

फुल बैटरी के मामले में बहुत ही शानदार होने वाला है क्योंकि इसमें 5000 mAh का लिथियम और बैटरी इनबिल्ट किया गया है जो की एक अच्छा परफॉर्मेंस देगा।

Q2. अच्छा विवो y20 5g फोन का बाजार में कीमत कितना है?

जैसा कि हमने पहले ही ऊपर पैराग्राफ में बता दिया है कि कंपनी ने इस फोन को दो प्रकार की स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है जिसके आधार पर दम क्रमशः पहला (4GB+64GB) स्टोरेज वैरिएंट दाम ₹12,494 रूपए तथा दूसरा (6GB+64GB) वैरिएंट का दाम ₹16,999 रूपए है।

Q3. विवो y20 फोन का कैमरा क्वालिटी कैसा होने वाला है?

Vivo के इस फोन में कैमरा की बात करें तो फोटोग्राफी हेतु बहुत ही बेसिक कैमरा दिया गया है इसके बैक पैनल में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा वह फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

Q4. और हां डिस्प्ले के मामले में विवो y20 5g किस तरह का होगा है?

तो चलिए इस फोन के डिस्प्ले के विषय में थोड़ा शॉर्ट में बात कर लेते हैं या फोन डिस्प्ले के मामले में बहुत ही बेसिक होने वाला है क्योंकि 60 Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.51 इंच आईपीएस एलसीडी स्क्रीन इनबिल्ट किया गया है।

Q5. विवो y20 फोन को कितने रंगों में भारतीय बाजार में पेश किया गया है?

विवो y20 5g फोन को दो प्रकार के सबसे सुंदर व सजीले रंग में पेश किया गया है जो (Obsidian Black & Dawn White ) है।

Q6. इस फोन की स्टोरेज के विषय में थोड़ा ब्रीफ में बताएं

इस फोन की स्टोरेज के विषय में यदि एक लाइन में आपको बताएं तो कंपनी द्वारा इसमें दो प्रकार की स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है जिसमें की पहला (4GB+64GB) व दूसरा (6GB+64GB) है।

my pic
Website | + posts

MobileTrends24 में आपका स्वागत है, जहाँ हम आपको टेक्नोलॉजी और मोबाइल ट्रेंड्स की बदलती दुनिया से रूबरू कराते हैं। मेरा नाम Mohan है, मोबाइल टेक्नोलॉजी से जुड़े विषयों पर लिखने और 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखने के साथ, मुझे इस क्षेत्र की जानकारी है।

Leave a Comment