Vivo X200 Pro: 200 MP वाले धांसू कैमरा के आगे DSLR माने कुछ नहीं, 5400 mAh बैटरी व 16 GB तगड़ा RAM, देखें कीमत

Smartphone के मार्किट में 5g फ़ोन के डिमाडं बहुत तेज़ी से बढ़ता ही जा रहा है ऐसे में Vivo नए – नए लुक व डिज़ाइन में एक – एक करके फ़ोन लांच करते जा रहा हैं। ख़बरों के मुताबिक पता चला है की जल्द ही 200 MP कैमरा वाला 5g स्मार्टफोन Vivo X200 Pro मार्किट में आने वाला है। बताया जा रहा है की यह फ़ोन लम्बी स्टोरेज बैटरी व कई सारे बहेतरीन आधुनिक फीचर्स से लैश होने वाला है।

Vivo X200 Pro बेसिक स्पेसिफिकेशन्स

Android v15 के साथ लॉन्च होने वाले इस स्मार्टफोन में In Display Fingerprint सेंसर्स व 200 MP कैमरा देखने को मिल जाता है तथा Mediatek Dimensity 9400 जैसे प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है व 16 GB RAM के साथ में 256 GB का इंटरनल स्टोरेज भी है।

FeatureDetails
Android Versionv15
Fingerprint SensorIn-Display
Display Size6.82 inch, LTPO AMOLED Screen
Display Resolution1260 x 3200 pixels
Pixel Density504 ppi
Display QualityHDR10+, 6000 nits (peak), Curved Display
Refresh Rate120 Hz
Front Camera50 MP
Rear Camera200 MP + 50 MP + 50 MP Triple Rear Camera with OIS
Video Recording4K UHD
ProcessorMediatek Dimensity 9400 Chipset, Octa Core
RAM16 GB RAM + 16 GB Virtual RAM
Storage512 GB Inbuilt Memory
Memory Card SupportNot Supported
Connectivity4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.4, WiFi, NFC, USB-C v3.2, IR Blaster
Battery Capacity5400 mAh
Charging120W Fast Charging, 65W Wireless Flash Charge Wireless Charging

कैमरा

Vivo X200 Pro Camera
Vivo X200 Pro Camera

फोटोग्राफी हेतु 5G स्मार्टफोन वो Vivo X200 Pro में कैमरा की बात करें तो इसके रियल पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 200 MP का प्राइमरी कैमरा व 50MP का दो और कैमरा साथ में हैं।

डिस्प्ले

Vivo X200 Pro के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.82 इंच LTPO Amoled स्क्रीन दिया गया है जिसका डिस्प्ले रेसोलुशन 1260 x 3200 px व पिक्सेल डेंसिटी 504 ppi है तथा फ़ोन को स्मूथ व सरल चलने हेतु इसमें 120 Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है।

बैटरी व परफॉरमेंस

न्यूज़ में आए जानकारी के मुताबिक पता चला है कि कंपनी द्वारा 5G स्मार्टफोन Vivo X200 Pro में 5400 mAh वाला एक लंबी स्टोरी पावरफुल बैटरी इनबिल्ट किया जाएगा जो कि कुछ इस प्रकार है की चार्जिंग के लिए इसके दो विकल्प दिए गए हैं पहले 120 वॉट फास्ट चार्जर तथा दूसरा 65 वायरलेस चार्जर।

Vivo X200 Pro का लॉन्च डेट व कीमत

फिलहाल में इस फोन के लॉन्च डेट से जुड़े कोई भी जानकारी ऑफिशल वेबसाइट पर सामने निकल कर नहीं आई है लेकिन Vivo X200 Pro इस फोन के कीमत की बात करें तो अनुमान लगाया जा रहा है कि लगभग 35,000 से लेकर 40 ,000 के बीच में होने वाला है।

Disclaimer: 5g स्मार्टफोन Vivo X200 Pro से जुड़ें जो भी जानकारी दी गयी हैं, वह न्यूज़ में आये खबर के मुताबिक दिया गया है, तो हो सकता है कि लांच होने के बाद इस फोन की ऑफ जानकारी वास्तविक जानकारी से थोड़ा इधर-उधर हो तो जैसे ही ऑफिशल वेबसाइट पर इसकी जानकारी अपलोड होती है हम तुरंत अपडेट कर देंगे।

my pic
Website | + posts

MobileTrends24 में आपका स्वागत है, जहाँ हम आपको टेक्नोलॉजी और मोबाइल ट्रेंड्स की बदलती दुनिया से रूबरू कराते हैं। मेरा नाम Mohan है, मोबाइल टेक्नोलॉजी से जुड़े विषयों पर लिखने और 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखने के साथ, मुझे इस क्षेत्र की जानकारी है।

Leave a Comment