OPPO Reno11: गेमिंग के लिए तगड़ा Oppo का यह 5g स्मार्टफोन 5000 mAh में फास्टेस्ट मेडिएटेक से लैश

OPPO Reno11: आज के जुग में धीरे – धीरे लोग अब डिजिटल गेम के तरफ अधिक झुकाव हो रहें हैं। ऐसे में यदि आप कोई 30 K तक बेस्ट ओप्पो के फ़ोन को खरीदने का सोच – विचार रहें हैं तो आपको बेहतर सुझाव देंगे OPPO Reno11 एक बहुत ही शानदार ऑप्शन शाबित हो सकता है क्योंकि इसमें लैटेस्ट प्रोसेसर MediaTek Dimensity 7050 व 5000 mAh बैटरी के साथ में AMOLED स्क्रीन दिया गया है।

तो चलिए 5g स्मार्टफोन OPPO Reno11 के बैटरी, स्टोरेज, परफॉरमेंस, फीचर्स व कलर तथा प्राइस के विषय में थोड़ा विस्तार से जान लेते हैं।

5g स्मार्टफोन OPPO Reno11 बेसिक फीचर्स

थोड़ी जानकारी के लिए आपको बताएं तो यह 5G स्मार्टफोन ओप्पो रेनो 11 एक गेमिंग के लिए बहुत ही शानदार फ़ोन साबित हो जाता है क्योंकि इसमें आज के आधुनिक दौर के मुताबिक तगड़ा प्रोसेसर व ऑक्टा कोर जैसे टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो कि फोन को बहुत ही तेजी करने से परफॉर्म करने में पूरी हेल्प करता है।

FeatureSpecifications
Operating SystemAndroid v14
Fingerprint SensorIn Display
Display6.7 inch, AMOLED Screen
Resolution1080 x 2412 pixels
Pixel Density394 ppi
Color Saturation & Gamut100% DCI-P3 (Vivid Mode), 100% sRGB (Natural Mode)
Contrast Ratio2,000,000:1
Brightness800 nits, Supports Sunshine Screen
Screen ProtectionAGC DT-Star 2
Refresh Rate120 Hz
Touch Sampling Rate240 Hz
Rear Camera50 MP + 32 MP + 8 MP Triple Rear Camera with OIS
Video Recording (Rear Camera)4K @ 30 fps UHD
Front Camera32 MP
ChipsetMediatek Dimensity 7050
Processor2.6 GHz, Octa Core Processor
RAM8 GB + 8 GB Virtual RAM
Inbuilt Storage128 GB
Expandable MemoryMemory Card (Hybrid), up to 2 TB
Battery Capacity5000 mAh
Charging Speed67W SuperVOOC Charging

Android v14 ओऍस के साथ में इस फ़ोन को दो प्रकार के सबसे सुन्दर व सजीले रंगो में पेश किया गया है जो ( Wave Green, Rock Grey) है तथा साथ में इसका डायमेंशन (74.34 x 162.43 x 7.9 mm) व कुल वजन 182 ग्राम है। इस फ़ोन में स्क्रीन को AMOLED में दिया हुआ है जो की एकदम बहेतर चीज़ें बनता है।

कैमरा

OPPO Reno11 Camera
OPPO Reno11 Camera

ओप्पो रेनो 11 फोन की कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में फोटोग्राफी हेतु एक बेसिक बहुत ही अच्छा कैमरा दिया गया है जिसमें कि इसके बैक पैनल में इस फीचर से लैस ट्रिपल कैमरा सेटअप किए गए हैं जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 32 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा तथा 8 MP टेलीफ़ोटो कैमरा देखने को मिल जाता है। तथा साथ ही इसके साथ में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट में सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।

डिस्प्ले

ओप्पो का यह फोन वाकई डिस्प्ले के मामले में बहुत ही जबरदस्त होने वाला है क्योंकि इसमें 120 एचजेड रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच एमोलेड स्क्रीन दिया गया है जिसका डिस्पले सॉल्यूशन 1080 * 2412 पिक्सल है तथा पिक्सल डेंसिटी 394 पी है व डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करने के लिए इसमें AGC DT-Star 2 नामक प्रोटेक्शन किट दिया गया है।

बैटरी

एक तरफ देखा जाए तो यह फोन बैटरी कैपेसिटी के मामले में भी बहुत ही अच्छा – खासा परफॉर्मेंस देखने को मिल जाएगा क्योंकि इसमें लिथियम – पॉलीमर का नॉन रिन्यूएबल 5000 mAh बैटरी इनबिल्ट किया गया है जो कि कुछ इस प्रकार है कि इसको (0 से 100 %) लगभग 67 वॉट सुपर चार्ज की मदद से तकरीबन 45 मिनट में आसानी से चार्ज किया जा सकता है। चार्ज होने के बाद यह फोन चाहे आप इंटरनेट चलाएं, चाहे वीडियो, चाहे कॉलिंग करें एक बहुत ही जबरदस्त परफॉर्मेंस इसका देखने को मिल जाता है।

स्टोरेज

5g स्मार्टफोन OPPO Reno11 में स्टोरेज की बात करें तो इसमें RAM तथा ROM के उपयुक्त कॉम्बिनेशन में इस फ़ोन को दो प्रकार के स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है जिसमें पहला (8GB+128GB) तथा दूसरा (8GB+256GB) है। आप इनमें से अपनी जरूरत के मुताबिक किसी एक स्टोरेज वेरिएंट को बहुत ही आसानी पूर्वक चुन सकतें हैं।

परफॉर्मेंस

यह फोन परफॉर्मेंस के मामले में बहुत शानदार होने वाला है क्योंकि इसमें आज के आधुनिक टेक्नोलॉजी का बिल्कुल इस्तेमाल किया गया है इसमें की फीचर के तौर पर Android v14 OIS के साथ में एकदम तगड़ा प्रोसेसर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट व 2.6 GHz, ऑक्टा कोर तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो कि फोन को बहुत ही तेजी गति से परफॉर्म करने के लिए पूरी तरीके से जिम्मेदार है।

कलर

अच्छा एक चीज बहुत ही बड़ा है कि जब भी हम कोई भी स्मार्टफोन लेने जाते हैं तो मॉडल वह फीचर तथा प्राइस को देखने के बाद हमारा सबसे पहले ध्यान कलर पर जाता है क्योंकि हम सब कलर को बहुत ही ज्यादा वरीयता देते हैं तो कंपनी ने बहुत ही अच्छे तरीके से समझाएं इस वजह से इस फोन को दो प्रकार के एकदम चकाचक रंगों में पेश किया है जिसमें की सबसे पहले Wave Green व दूसरा Rock Grey .

OPPO Reno11 का भारतीय मार्किट में कीमत

5g स्मार्टफोन OPPO Reno 11 की कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा इस फोन को ग्राहकों की जरूरत के मुताबिक दो प्रकार की अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है जो की क्रमशः पहला स्टोरेज वैरिएंट (8GB+128GB) जिसका दाम ₹26,499 रूपए तथा दूसरा (8GB+256GB) स्टोरेज वैरिएंट ₹29,994 रूपए है।

अतः 5g स्मार्टफोन OPPO Reno11 फ़ोन के ओवरव्यू की बात करें तो गेमिंग पर्सपेक्टिव के लिए बहुत ही जबरदस्त फोन है यदि आप ऐसे ही डिजिटल गेम खेलने के लिए कैसी बेहतरीन फोन का सर्च कर रहे हैं जो की ओप्पो कंपनी से संबंधित हो तो 30,000 तक यह फोन बहुत ही जबरदस्त हो सकता है क्योंकि इसमें आज के दौर के मुताबिक बेहतरीन टेक्नोलॉजी व अच्छा खासा डिस्प्ले भी दिया गया है। और इसका कैमरा जो है वह OIS फीचर से भी लैस है

हां यदि आपको OPPO Reno11 फोन गेमिंग के लिए बिल्कुल ही पसंद आ गया हो तो आप चाहे तो इस फोन को अपने नजदीकी किसी OPPO के शोरूम से भी ले सकते हैं अन्यथा यह फोन ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजॉन, व क्रोमा तथा उपरान्त ऊपर ऑफिशल वेबसाइट पर भी अवेलेबल है तो आप इसको घर बैठे -बैठे आसानी से बुक कर सकते हैं यह आपकी चॉइस पर के ऊपर निर्भर करता है बिल्कुल।

my pic
Website | + posts

MobileTrends24 में आपका स्वागत है, जहाँ हम आपको टेक्नोलॉजी और मोबाइल ट्रेंड्स की बदलती दुनिया से रूबरू कराते हैं। मेरा नाम Mohan है, मोबाइल टेक्नोलॉजी से जुड़े विषयों पर लिखने और 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखने के साथ, मुझे इस क्षेत्र की जानकारी है।

Leave a Comment