iQOO Z7 Pro 5G: 8 GB RAM से लैश iQOO का AMOLED स्क्रीन वाला फ़ोन, OIS फीचर्स में आ गया बजट में

वर्तमान समय में यदि कोई iQOO का फ़ोन बजट में खरीदने का सोच – विचार रहें हैं तो आपके लिए हम लाये हैं 5g स्मार्टफोन iQOO Z7 Pro . यह फ़ोन 8GB RAM से लैश AMOLED स्क्रीन व OIS फीचर्स तथा Mediatek Dimensity 7200 जैसे अन्य कई सरे फीचर्स देखने को मिल जातें हैं।

तो चलिए बजट फ़ोन iQOO Z7 Pro 5G के विषय में थोड़ा डिटेल से हर एक जानकारी को अच्छा सा जाना लेते हैं।

iQOO Z7 Pro बेसिक फीचर्स

iQOO के इस फ़ोन का थिकनेस 7.36 mm है तथा साथ में In Display Fingerprint सेंसर्स का उपयोग किया जा रहा तथा इसमें Amoled स्क्रीन के साथ इसमें 120 Hz रिफ्रेश रेट है व OIS फीचर्स से लैश कैमरा दिया गया है कुछ और भी फीचर्स निचे हैं

FeatureDetails
Operating SystemAndroid v13
Fingerprint SensorIn Display
Screen Size6.78 inch
Screen TypeAMOLED
Refresh Rate120 Hz
Rear Camera64 MP + 2 MP Dual Camera with OIS
Front Camera16 MP
ChipsetMediatek Dimensity 7200
Processor2.8 GHz, Octa Core
Battery Capacity4600 mAh
Charging66W Fast Charging

कैमरा

iQOO Z7 Pro 5G Camera
iQOO Z7 Pro 5G Camera

5g स्मार्टफोन iQOO Z7 Pro कैमरा के मामले में जबजस्त होने वाला है क्योंकि इसके बैक में 64 MP का प्राइमरी कैमरा 2MP Macro तथा OIS फीचर्स से लैश है वहीं फ्रंट में सेल्फी तथा वीडियो बनाने हेतु इसमें 16 MP का कैमरा दिया गया है।

डिस्प्ले

इस फ़ोन के डिस्प्ले की कॉलिटी वाकई बहुत बहेतरीन होने वाला है क्योंकि इसमें 6.78 inch AMOLED स्क्रीन से लैश डिस्प्ले का रेसोलुशन 1080 x 2400 pixels व पिक्सेल डेंसिटी 400 ppi है तथा साथ में 120 Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है जिससे फ़ोन स्मूथ व इजी चलता है।

बैटरी व परफॉरमेंस

5g स्मार्टफोन iQOO Z7 Pro के पावर श्रोत की बात करें तो इसमें 4600 mAh का पावरफुल स्टोरेज वाला बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो की 66W फ़ास्ट चार्जर के मदद से बहुत आसानी से चार्ज किया जा सकता है।

वहीं परफॉरमेंस के मामले में यह फ़ोन बहुत जबरजस्त करने वाला है क्योंकि इसमें Android v13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में तगड़ा प्रोसेसर Mediatek Dimensity 7200 Chipset व 2.8 GHz, Octa Core का इस्तेमाल किया गया है जो की फ़ोन को एक तेज़ी गति से परफॉर्म करने में पूरा हेल्प करता है।

iQOO Z7 Pro फ़ोन का भारतीय बाजार में कीमत

iQOO Z7 Pro फ़ोन के कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा इस फोन को दो प्रकार की स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है जिसकी वजह से इसका कीमत भिन्न है जो की क्रमशः पहला (8GB+128GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹20,998 रूपए तथा दूसरा (8GB+256GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹21,998 रूपए है।

वैसे iQOO Z7 Pro 5G फ़ोन बेहद ही पसंद आ गया हो तो आप चाहें इस फ़ोन को अपने नजदीकी शोरूम से भी ले सकते हैं अन्यथा यह फोन ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जिससे फ्लिपकार्ट ,अमेजॉन, क्रोमा तथा ऑफिशल वेबसाइट जैसे प्लेटफार्म पर अवेलेबल है, आप चाहे तो उसको घर बैठे बैठे आसानी से बुक कर सकते हैं।

my pic
Website | + posts

MobileTrends24 में आपका स्वागत है, जहाँ हम आपको टेक्नोलॉजी और मोबाइल ट्रेंड्स की बदलती दुनिया से रूबरू कराते हैं। मेरा नाम Mohan है, मोबाइल टेक्नोलॉजी से जुड़े विषयों पर लिखने और 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखने के साथ, मुझे इस क्षेत्र की जानकारी है।

Leave a Comment