मात्र 8,500 रूपए में पाइये Snapdragon जैसे तगड़ा प्रोसेसर Xiaomi Redmi Y2 स्मार्टफोन में

सस्ता में बड़ियाँ प्रोसेसर वाला फ़ोन देखे रहें हैं तो आपके लिए Xiaomi Redmi Y2 एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि मात्र 8,500 रूपए में Snapdragon जैसे प्रोसेसर व रियर फिंगरप्रिंट सेंसर्स जैसे कई और भी फीचर्स देखने को मिल जातें हैं।

Xiaomi Redmi Y2 का बेसिक फीचर्स

Xiaomi Redmi Y2 फ़ोन में बेसिक फीचर्स के तौर पर Android v8.1 ओपरार्टिंग सिस्टम के उपरांत इस फ़ोन का
थिकनेस 8.1 mm है तथा कुल वजन 170 ग्राम व साथ में रियल फिंगरप्रिंट देखने को मिल जाता है प्रोसेसर के तौर पर तगड़ा Qualcomm Snapdragon 625 के आलावा और भी चीज़ें हैं।

SpecificationDetails
Operating SystemAndroid v8.1 (Oreo), upgradable to v9.0 (Pie)
Fingerprint SensorRear Fingerprint Sensor
Rear Camera12 MP + 5 MP Dual Rear Camera
Front Camera16 MP Front Camera
ChipsetQualcomm Snapdragon 625 Chipset
Processor2 GHz, Octa Core Processor
RAM3 GB RAM
Inbuilt Memory32 GB Inbuilt Memory
Battery Capacity3080 mAh Battery

Xiaomi Redmi Y2 का कैमरा एवं डिस्प्ले

स्मार्टफोन Xiaomi Redmi Y2 में कैमरा की बात करें तो इसके बैक में 12 MP का रियल कैमरा व 5MP का सपोर्टेड कैमरा दिया गया है व फ्रंट में सेल्फी तथा वीडियो बनाने हेतु इसमें 16 MP का कैमरा इंबिल्टी किया गया है वहीं डिस्प्ले में IPS LCD स्क्रीन से लैश जिसका साइज 5.99 inch है तथा पिक्सेल डेंसिटी 720 x 1440 PX है व पिक्सेल डेंसिटी 269 ppi है।

Xiaomi Redmi Y2 बैटरी कैपेसिटी व स्टोरेज

हालाँकि की जरूर की हिसाब से इस फ़ोन में बैटरी कैपेसिटी तो थोड़ी कम है लेकिन कम पैसे के मुताबिक यह बहुत ही अच्छा है , कहने का मतलब Xiaomi Redmi Y2 फ़ोन में 3080 mAh का बैटरी एंबुलिटी किया गया है व परफॉर्मेंस के मामले में यह फोन तो तगड़ा है ही क्योंकि इसमें एंड्रॉयड भी 81.1 ऑपरेटिंग सिस्टम के अलावा तगड़ा प्रोसेसर स्नैपड्रेगन व Qualcomm Snapdragon 625 का इस्तेमाल किया गया है।

Connectivity

  • 4G, VoLTE
  • Bluetooth v4.2, WiFi
  • microUSB
  • IR Blaster

Xiaomi Redmi Y2 का भारतीय बाजार में कीमत

ConfigurationPrice
3GB + 32GB₹8,541
4GB + 64GB₹9,455
my pic
Website | + posts

MobileTrends24 में आपका स्वागत है, जहाँ हम आपको टेक्नोलॉजी और मोबाइल ट्रेंड्स की बदलती दुनिया से रूबरू कराते हैं। मेरा नाम Mohan है, मोबाइल टेक्नोलॉजी से जुड़े विषयों पर लिखने और 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखने के साथ, मुझे इस क्षेत्र की जानकारी है।

Leave a Comment