Xiaomi Redmi 6A: गरीबों का सपना साकार करने आ गया Xiaomi स्मार्टफोन कंपनी, मात्र 6000 रूपए में मिल रहा यह फ़ोन, देखें पूरा फीचर्स

यदि आप पास कम पैसे हैं यदि आप भी चाहतें हैं की आज के इस डिजिटल दौर में हमारे पास भी कोई स्मार्टफोन हो तो आपके लिए Xiaomi Redmi 6A फ़ोन एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकता। जी हाँ इस फ़ोन में 3000 mAh बैटरी व 13 MP कैमरा तथा 5.45 inch जैसे स्क्रीन देखने को मिल जातें हैं।

Xiaomi Redmi 6A Specifications

Xiaomi Redmi 6A फ़ोन में Android v8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम होने पर इस फ़ोन का थिकनेस 8.3 mm है तथा No Fingerprint Sensor इसमें दिया गया है तथा इसके साथ में 5.45 inch IPS LCD स्क्रीम के साथ में 13 MP का रियर कैमरा के साथ – साथ Mediatek Helio A22 प्रोसेसर व और भीं हैं।

FeatureDetails
Operating SystemAndroid v8.1 (Oreo)
Fingerprint SensorNo
Screen Size5.45 inch
Screen TypeIPS LCD
Rear Camera13 MP
Front Camera5 MP
ChipsetMediatek Helio A22
Processor2 GHz, Quad Core
RAM2 GB
Inbuilt Memory16 GB
Battery Capacity3000 mAh

Xiaomi Redmi 6A Camera

Xiaomi Redmi 6A
Xiaomi Redmi 6A Camera

एक सस्ता दाम में मिल रहें 4g स्मार्टफोन में कैमरा की बात करें तो इसमें एक कमचाऊ लगभग ठीक – ठाक ही कैमरा की सुबिधा दिया हुआ है जिसके रियर में 13 MP का कैमरा व फ्रंट में 5 MP का कैमरा देखने को मिल जाता है।

Xiaomi Redmi 6A Display

इस फ़ोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 5.45 inch, का IPS LCD स्क्रीन इसमें दिया गया है व फ़ोन का डिस्प्ले रेसोलुशन 1440 x 720 px तथा पिक्सेल डेंसिटी 295 ppi है।

Xiaomi Redmi 6A Battery & Performance

इस फ़ोन में बैटरी कैपेसिटी की बात करें तो इसमें 3000 mAh का बैटरी इंबिल्टी किया गया है जो की कुछ इस प्रकार है की एक औसतन अच्छा ही चलेगा। साथ में परफॉरमेंस के मामले में यह फ़ोन एकदम अच्छा करने वाला है क्योंकि इसमें Android v8.1 (Oreo) के साथ प्रोसेसर Mediatek Helio A22 Chipset व 2 GHz, Quad Core जैसे तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो की फ़ोन में स्थित एप्प्स को एक सही तरीके से संचालित्य करता है।

Xiaomi Redmi 6A Price in India

Xiaomi Redmi 6A फ़ोन को कंपनी द्वारा तीन प्रकार के अलग – अलग स्टोरेज में पेश किया गया है जिसके आधार पर इसका कीमत बिलकुल ही अलग – अलग है जो की क्रमशः पहला (2GB+32GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹5,985 रूपए , दूसरा (2GB+16GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹5,989 तथा तीसरा (3GB+32GB) वाले फ़ोन का दाम ₹6,499
रूपए हैं।

my pic
Website | + posts

MobileTrends24 में आपका स्वागत है, जहाँ हम आपको टेक्नोलॉजी और मोबाइल ट्रेंड्स की बदलती दुनिया से रूबरू कराते हैं। मेरा नाम Mohan है, मोबाइल टेक्नोलॉजी से जुड़े विषयों पर लिखने और 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखने के साथ, मुझे इस क्षेत्र की जानकारी है।

Leave a Comment