मोबाइल कंपनी Vivo लगातार फैन के डिमांड पर एक से एक नए डिज़ाइन , लुक व अच्छा – खासा परफॉरमेंस में आज के आधुनिक दौर को देखते हुए कई सारा शानदार फ़ोन लॉन्च कर रही है, जिनमें से Vivo V30 एक है। यदि आप कोई तगड़ा प्रोसेसर वाला विवो का फ़ोन 30 से 35 K तक देख रहें हैं तो 5g स्मार्टफोन Vivo V30 एक बहुत परफेक्ट चॉइस हो सकता है।
तो चलिए 5g स्मार्टफोन Vivo V30 के विषय में थोड़ा डिटेल से हर एक जानकारी को जान लेते हैं।
Vivo V30 5g का बेसिक फीचर्स
5g स्मार्टफोन Vivo V30 में आज के डिजिटल समय को देखते हुए मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो सबसे पहले इस फ़ोन का थिकनेस 7.5 mm है जिसका कुल वजन 186 ग्राम व फ़ोन में इंडिस्प्ले फिंगरप्रिंट देखने को मिल जाता है। कंपनी द्वारा इस फ़ोन को तीन डिसेंट रंगो में पेश (Peacock Green, Andaman Blue, Classic Black) किया है।
Specification | Details |
---|---|
Operating System | Android v14 |
Fingerprint Sensor | In Display |
Screen Size | 6.78 inch, AMOLED |
Refresh Rate | 120 Hz |
Resolution | 1260 x 2800 pixels |
Pixel Density | 453 ppi |
Rear Camera | 50 MP + 50 MP Dual Camera with OIS |
Video Recording | 4K @ 30 fps UHD |
Front Camera | 50 MP |
Chipset | Qualcomm Snapdragon 7 Gen3 |
Processor | 2.63 GHz, Octa Core |
RAM | 8 GB RAM + 8 GB Virtual RAM |
Battery Capacity | 5000 mAh |
Charging | 80W Fast Charging |
कैमरा & डिस्प्ले
फोटोग्राफी हेतु इस 5g स्मार्टफोन Vivo V30 के बैक पैनल में 50 MP का रियल कैमरा व 50 MP का सपोर्टेड कैमरा OIS फीचर्स से लैश देखने को मिल जाता है वहीं फ्रंट में 50 MP का सेल्फी कैमरा है तथा इस कैमरा के हेल्प से 4k क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है।
वहीं यह फ़ोन डिस्प्ले के मामले में बहुत ही शानदार होने वाला है क्योंकि इसमें 120 Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.78 इंच AMOLED स्क्रीन दिया गया है जिसका डिस्प्ले रेसोलुशन 1260 x 2800 px तथा पिक्सेल डेंसिटी 453 ppi है। वहीं साथ में इस फ़ोन का पीक ब्राइटनेस 2800 निट्स है।
बैटरी
5g स्मार्टफोन Vivo V30 में बैटरी क्षमता के तौर पर इसमें 5000 mAh का लिथियम आयन बैटरी दिया गया है जो की कुछ इस प्रकार है की 80 W फ़ास्ट चार्जर के हेल्प से यह बैटरी 0 से 100 % लगभग 30 से 35 मिनट में आसानी से चार्ज किया जा सकता है।
परफॉर्मेंस
Vivo V30 5G फ़ोन परफॉरमेंस के मामले में बहुत ही अच्छा करने वाला है क्योंकि इसमें फीचर्स के तौर पर Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में एकदम तगड़ा प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 7 Gen3 चिपसेट के साथ में 2.63 ऑक्टा कोर तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।
Vivo V30 स्टोरेज एवं भारतीय बाजार में कीमत
Vivo V30 5G वह कंपनी द्वारा तीन प्रकार की स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है जिसके आधार पर इसका कीमत बिल्कुल अलग-अलग है जो भी क्रमशः पहला (8GB+128GB) स्टोरेज वैरिएंट का दाम ₹27,455 रूपए , दूसरा (8GB+256GB) स्टोरेज वैरिएंट का दाम ₹33,999 रूपए तथा तीसरा (12GB+256GB) वैरिएंट का दाम ₹35,999 रूपए है।
दिए फीचर्स को देखकर यदि आपको 5G स्माटफोन Vivo V30 बिल्कुल पसंद आ गया हो तो आप चाहे तो इसको हमको अपने नजदीकी वो के शोरूम से ले सकते हैं अन्यथा या फोन ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट ,अमेजॉन व क्रोमा पर उपलब्ध है, चाहे तो उसको घर बैठे – बैठे आसानी से बुक कर सकते हैं।
MobileTrends24 में आपका स्वागत है, जहाँ हम आपको टेक्नोलॉजी और मोबाइल ट्रेंड्स की बदलती दुनिया से रूबरू कराते हैं। मेरा नाम Mohan है, मोबाइल टेक्नोलॉजी से जुड़े विषयों पर लिखने और 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखने के साथ, मुझे इस क्षेत्र की जानकारी है।