Vivo V26 Pro Launch Date, Specifications & Price in India: फाडू 200 MP कैमरा में लॉन्च होगा फ़ोन देखें पूरा फीचर्स

Vivo V26 Pro फ़ोन के Launch Date को लेकर खबरें सुनाई दे रहीं हैं, बताया जा रहा है की इस फ़ोन में 200 MP कैमरा व 4800 mAh बैटरी के साथ में यह फ़ोन लॉन्च होने वाला है। इसके आलावा भी कई और भी फीचर्स इसमें दिए गया हैं ऐसे में कस्टमर जानने को बेताब Vivo V26 Pro Specifications व Launch Date को।

तो चलिए न्यूज़ के मुताबिक मिले स्मार्टफोन Vivo V26 Pro के विषय में थोड़ा डिटेल से जान लेते हैं।

Vivo V26 Pro Specifications

Android v13 के साथ लॉन्च होने वाले इस स्मार्टफोन में कई सारे बहेतरीन खूबिआं हैं ऐसे में यदि आप कोई प्रीमियम सेगमेंट का शानदार फ़ोन खरीदने का सोच – विचार कर रहें हैं तो आपके लिए यह बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि इसमें 200 MP कैमरा + 4800 mAh बैटरी ही नहीं बल्कि इसके आलावा 100 W फ़ास्ट चार्जिंग की सुबिधा है।

FeatureDetails
Operating SystemAndroid v13
Fingerprint SensorIn Display
Display6.7 inch, AMOLED Screen
Display Resolution1080 x 2400 pixels
Pixel Density393 ppi
Display FeaturesHDR10+, 120 Hz Refresh Rate, Punch Hole Display
Rear Camera200 MP + 8 MP + 2 MP Triple Camera with OIS
Video Recording4K @ 30 fps UHD
Front Camera32 MP
ProcessorMediaTek Dimensity 9000 Plus, 3.2 GHz Octa-Core
RAM12 GB
Storage256 GB Inbuilt, No Memory Card Support
Connectivity4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.3, WiFi, NFC
USBUSB-C v2.0
Battery4800 mAh
Charging100W Fast Charging

Vivo V26 Pro कैमरा

न्यूज़ के मुताबिक बताया जा रहा है की 5g स्मार्टफोन Vivo V26 Pro कैमरा के मामले में खास तौर से बहुत शानदार होने वाला है क्योंकि इसके बैक पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 200 MP का प्राइमरी कैमरा
व 8 MP का Macro कैमरा तथा 2 MP का सेंसर्स दिया गया है OIS फीचर्स से लैश। व फ्रंट में सेल्फी लेने हेतु 32 MP का कैमरा है तथा वीडियो बनाने हेतु इसमें 4k क्वालिटी का कैमरा भी है।

Vivo V26 Pro डिस्प्ले

5g स्मार्टफोन Vivo V26 Pro में डिस्प्ले एकदम धांसू दिया गया है क्योंकि इसमें 120 Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच AMOLED स्क्रीन का इस्तेमाल किया गया है जिसका डिस्प्ले रेसोलुशन 1080 x 2400 px तथा पिक्सेल डेंसिटी 393 ppi है जो की डिस्प्ले के क्वालिटी को बहुत ही अधिक एनहान्स करता है।

Vivo V26 Pro परफॉरमेंस व बैटरी

5g स्मार्टफोन Vivo V26 Pro के बैटरी कैपेसिटी की बात करें तो इसमें 4800 mAh का बैटरी मिलने वाला है जिसको चार्ज करने हेतु 100 वाट फ़ास्ट चार्जर के इस्तेमाल किया गया है। वहीं यह भी बताया जा रहा है की परफॉरमेंस के मामले में यह फ़ोन बहुत अच्छा करने वाला है क्योंकि इसमें फीचर्स के तौर Android v13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में तगड़ा प्रोसेसर MediaTek Dimensity 9000 Plus व 3.2 GHz, Octa Core जैसे तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।

Vivo V26 Pro Storage

बताया जा रहा है की इस फ़ोन में 12 GB RAM मिलने वाला है जो की एप्प्स को संचालित करने में हेल्प करेगा तथा साथ में 256 GB का इंटरनल स्टोरेज भी मिलने वाला है।

Vivo V26 Pro लॉन्च डेट व कीमत

इस फोन के लॉन्च डेट के विषय में फिलहाल में कोई जानकारी सामने खुलकर अभी नहीं आई है लेकिन कीमत को लेकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसका दाम 40, 000 के ऊपर होने वाला है यह एक अनुमानित कीमत है।

Disclaimer: एक बात ध्यान में रखिएगा की 5G स्माटफोन वीवो v26 प्रो की यह जानकारी ऑफिशियल तरीके से भी सामने निकलकर नहीं है यह खबरों को मुताबिक दिया गया है तो इसको आप एक अनुमानित तरीके से ले सकते हैं क्योंकि हो सकता है कि यह जानकारी एकदम 100% सही ना हो क्योंकि यह खबर में है .

my pic
Website | + posts

MobileTrends24 में आपका स्वागत है, जहाँ हम आपको टेक्नोलॉजी और मोबाइल ट्रेंड्स की बदलती दुनिया से रूबरू कराते हैं। मेरा नाम Mohan है, मोबाइल टेक्नोलॉजी से जुड़े विषयों पर लिखने और 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखने के साथ, मुझे इस क्षेत्र की जानकारी है।

Leave a Comment