इस समय के डिजिटल दौर में बहुत तेज़ी के साथ में स्मार्टफोन का डिमांड लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हर एक कंपनियां ग्राहकों के डिमांड को तेज़ी से आगे पूरा करने के लिए एक से एक लगातार फ़ोन को लॉन्च कर रहें हैं। ठीक ऐसे में ही वीवो ने भी अपने ग्राहकों के डिमांड को पूरा करने हेतु 5g स्मार्टफोन Vivo t2 Pro को लॉन्च किया है।
5g स्मार्टफोन विवो t2 Pro में आज के आधुनिक दौर के हिसाब से लगभग हर एक फीचर्स देखने को मिल जातें हैं जिसमें AMOLED डिस्प्ले से लैश मेडिएटेक प्रोसेसर व 66वाट चार्जर देखने को मिल जाता है।
5g स्मार्टफोन Vivo T2 Pro बेसिक फीचर्स
इस फ़ोन में बेसिक फीचर्स की बात करें तो इसमें Android v13 ओएस के साथ में दिया गया है जिसका डायमेंशन 74.8 x 164.1 x 7.36 mm व फ़ोन का कुल वजन 176 g है। साथ ही इस फ़ोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर्स दिया गया है व कंपनी ने इस फ़ोन को दो प्रकार के रंगो में (New Moon Black, Dune GolD) में पेश किया है
Feature | Specification |
---|---|
Operating System | Android v13 |
Fingerprint Sensor | In Display |
Screen Size | 6.78 inch, AMOLED |
Resolution | 1080 x 2400 pixels |
Pixel Density | 389 ppi |
Refresh Rate | 120 Hz |
Rear Camera | 64 MP + 2 MP Dual Rear Camera |
Video Recording | 1080p FHD |
Front Camera | 16 MP |
Battery Capacity | 4600 mAh |
Charging | 66W Flash Charge |
कैमरा व डिस्प्ले
5g स्मार्टफोन विवो t2 Pro के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 64 MP का प्राइमरी कैमरा व 2 MP का सपोर्टेड कैमरा दिया गया है व फ्रंट में 16 MP का कैमरा देखने को मिल जाता है व डिस्प्ले के मामले में वाकई यह फ़ोन बहुत ही शानदार होने वाला है क्योंकि 120Hz रिफ्रेश वाला 6.78 इंच AMOLED स्क्रीन दिया गया है जिसका डिस्प्ले रेसोलुशन 1080 x 2400 px व पिक्सेल डेंसिटी 389 ppi है। व एक बात और ब्राइटनेस को मेन्टेन करने हेतु इसमें 1300 निट्स का दिया गया है।
बैटरी व प्रोसेसर
कंपनी द्वारा इस 5g स्मार्टफोन में Li-Po टाइप का 4600 mAh नॉन – रिमूवेबल का बैटरी इन्बिलिटी किया गया है जो की कुछ इस प्रकार है की 66W Flash चार्जर के मदद से चार्ज किया जा सकता है। वहीं परफॉरमेंस के मामले में यह फ़ोन वाकई थोड़ा अच्छा होने वाला है क्योंकि इसमें फीचर्स के तौर पर Android v13 ओएस के साथ में Mediatek Dimensity 7200 चिपसेट व 2.8 GHz, Octa Core जैसे तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो की फ़ोन को एकदम तेज़ी गति से परफॉर्म करने में हेल्प करता है।
Vivo T2 Pro 5g फ़ोन का स्टोरेज व भारतीय बाजार में कीमत
5g स्मार्टफोन Vivo T2 Pro फोन की कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा इस फोन को दो प्रकार की स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है जिसके आधार पर इसका कीमत बिल्कुल अलग-अलग है जो भी क्रमशः पहला (8GB+128GB) स्टोरेज वैरिएंट का दाम ₹22,999 रूपए तथा दूसरा (8GB+256GB) वैरिएंट का दाम ₹23,999 रूपए है।
5g स्मार्टफोन Vivo T2 Pro फोन यदि आपको बिल्कुल पसंद आ गया हो तो आप चाहे तो इस फोन को घर बैठे- बैठे ऑनलाइन कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट अमेजॉन वह क्रोम से बिलकुल आसानी से खरीद सकते हैं , अन्यथा यह फोन आपके नजदीकी वो के शोरूम में भी मिल जाएगा या आपकी चॉइस पर निर्भर करता है।
MobileTrends24 में आपका स्वागत है, जहाँ हम आपको टेक्नोलॉजी और मोबाइल ट्रेंड्स की बदलती दुनिया से रूबरू कराते हैं। मेरा नाम Mohan है, मोबाइल टेक्नोलॉजी से जुड़े विषयों पर लिखने और 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखने के साथ, मुझे इस क्षेत्र की जानकारी है।