Samsung Galaxy S23 Ultra 5g: 1 TB स्टोरेज के साथ में OIS फीचर्स से लैश 200 MP कैमरा व स्नैपड्रगन प्रोसेसर से लैश , देखें पूरा फीचर्स

Samsung Galaxy S23 Ultra 5g: स्मार्टफोन के मार्किट में कम्पनियाँ एक से बढ़ करके के एक फ़ोन लॉन्च कर रहें हैं ऐसे में दक्षिण कोरिया की सबसे बड़ी एवं मशहूर कम्पनीय सैमसंग ने प्रीमियम सेगमेंट में एक बहुत ही शानदार फ़ोन लॉन्च किया, जिसमें आज के आधुनिक दौर के मुताबिक लगभग हर एक फीचर्स जैसे OIS फीचर्स से लैश 200 MP कैमरा, बिलकुल वाटरप्रूफ स्नैपड्रगन प्रोसेसर तथा 5g कनेक्टिविटी जैसे कई सारे बहेतरीन फीचर्स इसमें देखने को मिल जातें हैं।

तो चलिए सैमसंग की प्रीमियम सेगमेंट 5G स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी s23 अल्ट्रा की परफॉर्मेंस, बैटरी कैपेसिटी, प्राइस व कैमरा तथा साथ में अन्य चीजों के बारे में थोड़ा डिटेल से जान लेते हैं।

Samsung Galaxy S23 Ultra 5g फ़ोन का बेसिक फीचर्स

Android v13 ओएस के साथ में सैमसंग के इस प्रीमियम सेगमेंट को कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी s23 अल्ट्रा फ़ोन को आठ प्रकार के एकदम बहेतरीन रंगो में पेश किया है साथ ही डायमेंशन (78.1 x 163.4 x 8.9 mm) व फ़ोन का कुल वजन 233 g है साथ में 2X AMOLED डिस्प्ले में इस फ़ोन को पेश किया गया है।

FeatureDetails
Operating SystemAndroid v13
Fingerprint SensorIn Display
Display6.8 inch, Dynamic AMOLED 2X Screen
Resolution1440 x 3088 pixels
Pixel Density501 ppi
Display FeaturesAlways-on Display, 1750 nits (peak) Brightness, HDR10+, Curved Display
ProtectionCorning Gorilla Glass Victus 2
Refresh Rate120 Hz
Rear Camera200 MP Quad Camera with OIS
Rear Camera Video Recording8K @ 30 fps UHD
Front Camera12 MP
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 2 Chipset, 3.36 GHz Octa Core
RAM12 GB
Internal Storage256 GB
Connectivity4G, 5G, VoLTE, Vo5G, Bluetooth v5.3, WiFi, NFC
Charging PortUSB-C v3.2
Battery5000 mAh
Charging Speed45W Fast Charging, 15W Wireless Charging, 4.5W Reverse Wireless Charging

Samsung Galaxy S23 Ultra 5g कैमरा

Samsung Galaxy S23 Ultra 5g Camera
Samsung Galaxy S23 Ultra 5g Camera

5G स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी s23 अल्ट्रा फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो देखा गया है की फोटोग्राफी हेतु इसमें एकदम बहुत ही जबरदस्त कैमरा प्रदान किया गया है जो की एप्पल एवं डीएसएलआर के टक्कर का है इसके बैक पैनल चार से पांच कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें OIS फीचर्स से लैश 200 MP का वाइड एंगल कैमरा, वह साथ में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा 10 मेगा पिक्सल का 10x ऑप्टिकल झूमर व 10 मेगापिक्सल का 3X ऑप्टिकल टैली फोटो कैमरा तो दिया गया है। और वही फ्रंट में सेल्फी हेतु 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy S23 Ultra 5g डिस्प्ले

डिस्प्ले के मामले में भी सैमसंग का यह फोन बहुत ही सलीम हुआ एकदम जबरदस्त होने वाला है क्योंकि इसमें 120 Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.8 इंच डायनेमिक अमोलेड 2X स्क्रीन दिया गया है जिसका की डिस्पले रेजोल्यूशन 1440 * 3088 पिक्सल है तथा पिक्सल डेंसिटी 501 ppi है वह ब्राइटनेस को मेंटेन करने हेतु इसमें 1750 निट्स दिए गए हैं व डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करने हेतु कॉलोनी गोरिल्ला ग्लास विक्टुस 2 का इस्तेमाल किया गया है।

बैटरी स्टोरेज

जैसा कि हमने आपको पहले ही बता दिया है कि सैमसंग गैलेक्सी s23 अल्ट्रा फोन एक प्रीमियम सेगमेंट का फोन है जिस वजह से बैटरी कैपेसिटी के मामले में भी यह बहुत ही जबरदस्त है कंपनी द्वारा इसमें लिथियम आयन से बने 5000 mAh का
पावरफुल बैटरी इनबिल्ट किया गया है जो कि कुछ इस प्रकार है कि 45 वॉट फास्ट चार्जिंग की मदद से इस बैटरी को चार्ज किया जा सकता है वह इसके अलावा 15 वॉट वायरलेस चार्जर वह 4.5 व्हाट रिवर्स चार्ज भी अवेलेबल है आप अपने सुविधाजनक के अनुसार किसी एक को भी चुन सकते हैं।

परफॉर्मेंस

यह फोन परफॉर्मेंस के मामले में भी एकदम खतरनाक होने वाला है क्योंकि इसमें फीचर के तौर पर आज के तकनीकी दौर के हिसाब से Android v13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में तगड़ा प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 8 Gen 2 चिपसेट व
3.36 GHz, Octa Core जैसे तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो कि फोन को बहुत ही तेजी गति से परफॉर्म करने में पूरी तरीके से उत्तरदाई है।

कलर

अच्छा जब भी हम कोई भी फोन लेने जाते हैं तो फोन के फीचर्स कैमरा वह प्रिंस को देखने के बाद हमारा सबसे पहले ध्यान रंगों पर ही जाता है तो कंपनी सैमसंग में इस अपने प्रीमियम सेगमेंट फोन को 8 प्रकार के सबसे सुंदर व सजीले रंगों में पेश किया है जो की एक से बढ़कर एक है वह रंग नीचे निम्नलिखित रूप से टेबल में एक-एक करके आदर्श गए हैं जानने हेतु टेबल को ध्यानपूर्वक देखें।

सैमसंग गैलेक्सी s23 अल्ट्रा कलर
Green
Red
Phantom Black
Cream
Graphite
Sky Blue
Lime
Light Blue

Connectivity

  • 4G, 5G, VoLTE, Vo5G
  • Bluetooth v5.3, WiFi, NFC
  • USB-C v3.2

स्टोरेज

के 5G स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी s23 अल्ट्रा फोन के स्टोरेज की बात करें तो अलग-अलग लोगों की जरूरत के मुताबिक इस फोन को तीन प्रकार के अलग – अलग स्टोरेज में पेश किया गया है जिसमें पहला (12GB+256GB) व दूसरा (12GB+512GB) तथा तीसरा (12GB+1TB) .

Samsung Galaxy S23 Ultra 5g भारत में कीमत

Samsung Galaxy S23 Ultra 5G फोन की कीमत की बात करें तो जैसा कि आपको हमने पहले ही बताया है कि कंपनी ने इस फोन को तीन प्रकार के भिन्न स्टोरेज में पेश किए हैं जिस वजह से इसका दाम बिल्कुल अलग-अलग है जो की क्रमशः नीचे एक-एक करके दर्शाया गया है टेबल में जाने हेतु टेबल को एक बार देखे ध्यान से

VariantPrice
12GB + 256GB₹86,900
12GB + 512GB₹92,499
12GB + 1TB₹1,54,998


Q1. सैमसंग गैलेक्सी s23 फोन का कैमरा क्वालिटी कैसा है संक्षिप्त में बताएं

कैमरा क्वालिटी के मामले में यह फोन एकदम बहुत ही झक्कास है क्योंकि इसमें 200 MP कैमरा OIS फीचर्स से लैश देखने को मिल जातें हैं। तथा उसके साथ में पर मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा 10 मेगापिक्सल का 10x ऑप्टिकल ज़ूमर , वह साथ में 10 मेगापिक्सल 3X ऑप्टिकल ज़ूमर है।


Q2. अच्छा परफॉर्मेंस के मामले में कैसा करने वाला है ?

परफॉर्मेंस को एकदम बेहतरीन बनाने के लिए आज के एकदम नवीनतम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया जिसमें कि इस एंड्राइड v13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में तगड़ा प्रोसेसर स्नैपड्रेगन 8th जनरेशन टू चिपसेट व ऑक्टा जैसे तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।


Q3. कंपनी ने इसको कितने प्रकार के रंगों में लॉन्च किया है ?

सैमसंग की इस फोन को 8 प्रकार के एकदम सुंदर रंगों में पेश किया गया है जो (Green, Red, Phantom Black, Cream, Graphite, Sky Blue, Lime, Light Blue) है।


Q4. सैमसंग गैलेक्सी s23 फोन डिस्प्ले के मामले में कैसा होने वाला है ?

डिस्प्ले के मामले में बहुत ही slim व टॉचबलए है क्योंकि इसमें 120 Hz रिफ्रेश रेट वाला 6. 8 इंच डयनमिक Amoled स्क्रीन 2X स्क्रीन को बनाया गया है तथा जिसका डिस्प्ले रेसोलुशन 1440 x 3088 pixels व पिक्सेल डेंसिटी 501 ppi है। डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करने हेतु कोर्निंग गोरिल्ला गिलास विक्टुस 2 का इस्तेमाल किया गया है।

my pic
Website | + posts

MobileTrends24 में आपका स्वागत है, जहाँ हम आपको टेक्नोलॉजी और मोबाइल ट्रेंड्स की बदलती दुनिया से रूबरू कराते हैं। मेरा नाम Mohan है, मोबाइल टेक्नोलॉजी से जुड़े विषयों पर लिखने और 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखने के साथ, मुझे इस क्षेत्र की जानकारी है।

Leave a Comment