मिड रेंज में सैमसंग अपने ग्राहकों के लिए लाया है एक बहुत ही शानदार फ़ोन जो सैमसंग का 5g स्मार्टफोन सुपर AMOLED स्क्रीन से लैश 5000 mAh बैटरी कैपेसिटी के साथ पेश किया गया है। जी हाँ हम बात कर रहें हैं Samsung Galaxy a34 स्मार्टफोन का।
तो चलिए 5G स्मार्टफोन Samsung Galaxy a34 के फीचर, परफॉर्मेंस ,स्पेसिफिकेशन व बैट्री कैपेसिटी की विषय में थोड़ा डिटेल से जान लेते हैं।
5g स्मार्टफोन Samsung Galaxy a34 का बेसिक फीचर्स
इस फ़ोन का डायमेंशन (161.3 mm* 78.1 mm*8.2 mm) दिया गया है तथा फ़ोन का कुल वजन 199 ग्राम है। डिस्प्ले में हाई क्वालिटी वाला सुपर Amoled डिस्प्ले दिया गया है जिसका कुल वजन 199 ग्राम व प्रोटेक्शन हेतु Corning Gorilla Glass v5 का उपयोग किया गया है तथा साथ में चार प्रकार के रंगो में ( Awesome Lime, Awesome Violet, Awesome Graphite, Awesome Silver) दिया गया है।
Feature | Details |
---|---|
Operating System | Android v13 |
Processor | MediaTek Dimensity 1080 MT6877V |
Rear Camera | 48 MP + 8 MP + 5 MP |
Front Camera | 13 MP |
Battery | 5000 mAh |
Display | 6.6 inches (16.76 cm) |
Display Type | Super AMOLED |
Screen Protection | Corning Gorilla Glass v5 |
5g फ़ोन सैमसंग गैलेक्सी a34 डिस्प्ले व कैमरा
सैमसंग गैलेक्सी a34 फ़ोन डिस्प्ले के मामले में वाकई बहुत ही शानदार होने वाला है क्योंकि इसमें 120 रिफ्रेश रेट वाला सुपर Amoled स्क्रीन दिया गया है तथा साथ ही Corning Gorilla Glass v5 के द्वारा प्रोटेक्ट कर दिया गया है। वहीं इस फ़ोन में कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके रियर पैनल में ट्रिपल कैमरा दिया गया है जिसमें 48 MP का प्राइमरी कैमरा व 8 MP Macroकैमरा तथा 5 MP का सेंसर्स दिया गया है वहीं फ्रंट में 13 MP का कैमरा मिलने वाला है।
Samsung Galaxy a34 बैटरी एवं प्रोसेसर
इस 5g स्मार्टफोन Samsung Galaxy a34 फ़ोन में 5000 mAh का नॉन – रिमूवेबल लिथियम आयन बैटरी इंबिल्टी किया गया है जो की कुछ इस प्रकार है की 25 W फ़ास्ट चार्जर के हेल्प से यह बैटरी पूरा फुल चार्ज होने पर 35 घंटे तक चल सकता है।
साथ ही इस फ़ोन में एक अवसत प्रोसेसर दिया गया है जिसमें ओएस के तौर पर Android v13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में तगड़ा प्रोसेसर MediaTek Dimensity 1080 व 2.6 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो की फ़ोन को एकदम तेज़ी गति से परफॉर्म करने में पूरी हेल्प करता है।
Samsung Galaxy a34 का Storage व कीमत
कंपनी द्वारा इस फ़ोन को तीन प्रकार के स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है जिसके आधार पर इसका कीमत बिलकुल अलग – अलग है जो की क्रमशः पहला (128GB Storage, 8GB) वैरिएंट का दाम 20,290 रूपए , दूसरा (128GB Storage, 6GB) वैरिएंट का दाम 21,990 तथा तीसरा वैरिएंट (29,949) ..
यदि आप इस 5G स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी a34 को घर बैठे – बैठे आसानी से खरीदना चाहते हैं तो यह फोन ऑनलाइन ही कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजॉन ,व क्रोमा पर बिल्कुल उपलब्ध है आप चाहे तो इसको बुक कर सकते हैं
MobileTrends24 में आपका स्वागत है, जहाँ हम आपको टेक्नोलॉजी और मोबाइल ट्रेंड्स की बदलती दुनिया से रूबरू कराते हैं। मेरा नाम Mohan है, मोबाइल टेक्नोलॉजी से जुड़े विषयों पर लिखने और 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखने के साथ, मुझे इस क्षेत्र की जानकारी है।