Realme Narzo 70x: आज के समय में धीरे – धीरे स्मार्टफोन का क्रेज़ बढ़ता ही जा रहा है, ऐसे में हर एक स्मार्टफोन कम्पनियाँ ग्राहकों के डिमांड को पूरा करने के लिए नए – नए डिज़ाइन व लुक में एक से बढ़ कर एक फ़ोन लॉन्च कर रहें हैं, ऐसे में यदि आप भी कोई Realme का बजट में अच्छा खासा फ़ोन खरीदने का सोच रहें हैं तो 5g स्मार्टफोन Realme Narzo 70x एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
5g स्मार्टफोन Realme Narzo 70x बेसिक फीचर्स
7.69 mm थिकनेस वाला यह 5g स्मार्टफोन Realme Narzo 70x का कुल वजन 188 ग्राम है तथा डायमेंशन की बात करें तो 76.1 x 165.6 x 7.69 mm है। कंपनी द्वारा इस फ़ोन को दो प्रकार के कलर Ice Blue व Forest Green में पेश किया गया है।
Feature | Details |
---|---|
Operating System | Android v14 |
Fingerprint Sensor | Side |
Screen Size | 6.72 inch |
Display Type | IPS LCD Screen |
Resolution | 1080 x 2400 pixels |
Pixel Density | 392 ppi |
Rear Camera | 50 MP + 2 MP Dual Rear Camera |
Video Recording | 1080p @ 30 fps FHD |
Front Camera | 8 MP |
Battery Capacity | 5000 mAh |
Charging | 45W Fast Charge |
कैमरा एवं डिस्प्ले
एक बजट में इस 5g स्मार्टफोन रियलमी Narzo 70x में कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50 MP का प्राइमरी कैमरा व 2 MP का सपोर्टेड कैमरा भी दिया गयाहै वहीं फ्रंट में सेल्फी हेतु एक बेसिक 8 MP का कैमरा दिया गया है तथा इस फ़ोन के हेल्प से 1080p का रिकॉर्डिंग कर सकतें हैं।
इस फ़ोन में एक बेसिक डिस्प्ले 120 रिफ्रेश रेट वाला 6.72 इंच का IPS LCD स्क्रीन दिया गया है जिसका डिस्प्ले रेसोलुशन 1080 x 2400 px तथा पिक्सेल डेंसिटी 392 ppi का बना हुआ है तथा ब्राइटनेस को मेन्टेन करने हेतु 800nits दिया हुआ है।
बैटरी
5g स्मार्टफोन Realme Narzo 70x में बैटरी कैपेसिटी की बात करें तो इसमें 5000 mAh का Li – ion बैटरी इंबिल्टी किया गया है जो कुछ इस प्रकार है 45 W फ़्लैश चार्जर के हेल्प से चार्ज किया जा सकता है और चार्ज होने के पश्चात एक अच्छा परफॉरमेंस इसका देखने को मिल जाता है।
परफॉरमेंस
कम बजट में यह फ़ोन परफॉरमेंस के मामले में बहुत बहेतरीन करने वाला है क्योंकि इसमें फीचर्स के तौर पर Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में एक अच्छा प्रोसेसर Mediatek Dimensity 6100 Plus व 2.2 GHz, Octa Core जैसे तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो फ़ोन को तेज़ी गति से परफॉर्म करने में हेल्प करता है।
Realme Narzo 70x स्टोरेज व दाम
5G स्मार्टफोन रियलमी Narzo 70x एक फोन की कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा इस फोन को तीन प्रकार की स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है जिसके आधार पर इसका दाम बिल्कुल अलग-अलग है जो की क्रमश पहला (4GB+128GB) वैरिएंट का दाम ₹12,199 रूपए , दूसरा (6GB+128GB) वैरिएंट का दाम ₹12,999 रूपए तथा तीसरा (8GB+128GB) वैरिएंट का दाम ₹14,499 रूपए है।
हां यदि आपको 5G स्मार्टफोन रियलमी नियो 70x कम बजट में बिल्कुल पसंद आ गया हो तो आप चाहे तो इस फोन को घर बैठे – बैठे आसानी से ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट अमेजॉन व क्रोमा से बुक कर सकते हैं .
MobileTrends24 में आपका स्वागत है, जहाँ हम आपको टेक्नोलॉजी और मोबाइल ट्रेंड्स की बदलती दुनिया से रूबरू कराते हैं। मेरा नाम Mohan है, मोबाइल टेक्नोलॉजी से जुड़े विषयों पर लिखने और 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखने के साथ, मुझे इस क्षेत्र की जानकारी है।