Realme GT : कस्टमर के लगातार डिमांड को बढ़ते देख चाइना कंपनी द्वारा एक नए डिज़ाइन व लुक में 5g स्मार्टफोन लॉन्च किया जा रहा है। ख़बरों के मुताबिक मिले जानकारी से पता चला है की इसका नाम Realme GT Neo7 होने वाला है। यह फ़ोन आज के एकदम लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से सम्बंधित है जिसमें की Snapdragon प्रोसेसर व OIS फीचर्स से लैश 50 MP का कैमरा भी मिलने वाला है।
तो चलिए लांच होने वाले 5g स्मार्टफोन Realme GT Neo7 के फीचर्स, बैटरी , स्टोरेज , परफॉरमेंस व प्राइस के विषय
में थोड़ा विस्तार से जान लेते हैं।
Realme GT Neo7 फ़ोन का बेसिक फीचर्स
Android v15 ओएस के साथ में यह फ़ोन इंडिस्प्ले फिंगरप्रिंट से लैश होने वाला है जिसमे OLED स्क्रीन व OIS फीचर्स से लैश 50 MP कैमरा मिलने वाला है तथा यह फ़ोन स्नैपड्रगन प्रोसेसर से लैश है असल में यह फ़ोन गेमिंग के लिए एकदम शानदार होने वाला है क्योंकि इसमें कई सारे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।
कैमरा
यह फ़ोन कैमरा के मामले में वाकई बहुत शानदार होने वाला है क्योंकि इसमें OIS फीचर्स से लैश 50 MP प्राइमरी कैमरा व 13 MP का अल्ट्रा वोयड 2 MP का सेंसर देखने को मिल जाता है और वही फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है जो की बहुत ही जबरदस्त क्वालिटी के मामले में होने वाला है। इस कमरे की हेल्प से आप 4K क्वालिटी का अल्ट्रा एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं जो कि एकदम क्लियर होगा।
डिस्प्ले
मिली जानकारी के मुताबिकीय पता चला है की डिस्प्ले के मामले में या फोन एक अच्छा होने वाला है क्योंकि इसमें 144 Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.78 इंच क्वालिटी स्क्रीन दिया गया है इसका डिस्पले सॉल्यूशन 1240 * 2772 Px डेंसिटी 451 ppi है वह इस फोन का ब्राइटनेस 3000 निट्स है।
बैटरी
न्यूज़ में आए जानकारी के मुताबिक पता चला है कि 5G स्मार्टफोन रियलमी जीटी नियो 7 बैटरी के मामले में वाकई बहुत ही जबरदस्त होने वाला है क्योंकि इसमें 150 वॉट फास्ट सुपर चार्ज का इस्तेमाल किया गया है जो की 5050 mAh का बैटरी होने वाला है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह बैटरी पूरा चार्ज होने पर चाय आप इंटरनेट चलाएं चाहे कॉलिंग पर बात करें या फिर कोई और अन्य कार्य यह बहुत एक अच्छा बैकअप देने वाला है।
स्टोरेज
स्टोरेज के विषय में अभी तो फिलहाल में कोई खास जानकारी सामने निकलकर नहीं आई है लेकिन स्मार्टप्रिक्स मोबाइल साइट के अनुसार बताया जा रहा है कि यह फोन 8GB रैम तथा 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के रूप में आने वाला है। हां यह जरूर हो सकता है कि इसके अलावा कोई और भी स्टोरेज हो।
परफॉरमेंस
रियलमी का या फोन वास्तव में परफॉर्मेंस के मामले में तो बहुत ही जबरदस्त होने वाला है क्योंकि इसमें फीचर के तौर पर एंड्रॉयड भी 15 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में एकदम तगड़ा प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 8 Gen3 चिपसेट व 3.3 GHz ऑक्टा कोर जैसे तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो कि फोन को एक बहुत ही तेजी गति से परफॉर्म करने में पूरी हेल्प करता है।
कलर
अभी-अभी फिलहाल में कलर के विषय में कोई भी विशेष जानकारी सामने से निकलकर नहीं आई है परंतु उम्मीद है कि कंपनी रियलमी अपने ग्राहकों के चॉइस को बिल्कुल ध्यान में रखते हुए एकदम एक से बढ़कर एक रंगों में स्पर्म को लॉन्च करने वाली है।
MobileTrends24 में आपका स्वागत है, जहाँ हम आपको टेक्नोलॉजी और मोबाइल ट्रेंड्स की बदलती दुनिया से रूबरू कराते हैं। मेरा नाम Mohan है, मोबाइल टेक्नोलॉजी से जुड़े विषयों पर लिखने और 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखने के साथ, मुझे इस क्षेत्र की जानकारी है।