Realme GT 7 Pro Launch Date, Specifications & Price in India: 120 W फ़ास्ट चार्जिंग व स्नैपड्रगन प्रोसेसर में होगा लॉन्च , देखें पूरा फीचर्स

5g स्मार्टफोन Realme GT 7 Pro के लॉन्च डेट के विषय में खबरें सुनाई दे रही हैं। बताया जा रहा है की यह फ़ोन रियलमी GT 7 प्रो के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च होने वाला है। अभी – अभी ख़बरों में इसके कुछ फीचर्स लीक हो गए हैं जिसमें बैटरी, डिस्प्ले, कैमरा व प्रोसेसर तथा लॉन्च डेट के विषय में बताया जा रहा है।

Realme GT 7 Pro का स्पेसिफिकेशन्स

इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स के विषय में यदि हम बात करें तो इसमें 6.78-inch का AMOLED स्क्रीन मिलने वाला है , तथा प्रोसेसर के तौर पर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 4 SoC का इस्तेमाल किया गया है व OIS फीचर्स से लैश 50 MP का कैमरा मिलने वाला है व पावर के लिए 6,100mAh का बैटरी मिलने वाला है।

FeatureDetails
Launch Timeline (Expected)November or December 2024 (exact market unspecified; likely China first, then global/India)
Display6.78-inch 1.5K BOE X2 micro quad curved AMOLED LTPO display, 120Hz, Gorilla Glass Victus 2 / Oppo Crystal Armour
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 4 SoC
RAM and StorageLPDDR5X RAM, UFS 4.0 onboard storage
Operating SystemAndroid 15-based Realme UI
Rear CamerasTriple camera setup: 50MP primary (OIS), 50MP ultrawide, 50MP periscope zoom (3x)
Front Camera32-megapixel sensor
Battery6,100mAh with 120W wired fast charging
BuildIP68-rated for dust and water resistance
Fingerprint SensorUltrasonic In-display fingerprint sensor by Goodix

Realme GT 7 Pro Display & Camera

न्यूज़ के मुताबिक मिले जानकारी के हिसाब से बताया जा रहा है की इस फ़ोन में 120 Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.78 इंच का AMOLED स्क्रीन दिया गया है तथा प्रोटेक्शन हेतु गोरिल्ला ग्लास विक्टुस 2 का इस्तेमाल किया गया है जो की डिपस्ले के क्वालिटी मामले में बहुत शानदार है।

फोटोग्राफी हेतु कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक पैनल में OIS फीचर्स से लैश 50MP का प्राइमरी कैमरा व 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा तथा 50 MP का टेलीस्कोपिक ज़ूम दिया गया है व फ्रंट में 32 MP का सेल्फी कैमरा मिलने वाला है।

Realme GT 7 Pro Processor

बताया जा रहा है की इस फ़ोन में परफॉरमेंस को और भी बहेतर बनाने हेतु इसमें फीचर्स के तौर पर Android v15 ओएस के साथ में ख़तनाख प्रोसेसर qualcomm Snapdragon 8 Gen4 व ऑक्टा कोर जैसे तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो की फ़ोन को बहुत तेज़ी से परफॉर्म करने में हेल्प करता है।

Realme GT 7 Pro Battery

इस फ़ोन में बैटरी स्टोरेज 6,100mAh का मिलने वाला है जो की कुछ इस प्रकार है की 120 W वायर्ड चार्जर के हेल्प से चार्ज किया जा सकता है।

Realme GT 7 Pro Launch Date & Price in India

अभी तो फ़िलहाल में यह 5g स्मार्टफोन रियलमी GT 7 प्रो स्वम चाइना मार्किट में लॉन्च नहीं हुआ है, खबरीलाल के मुताबिक पता चला है।तथा इसके आलावा यह अभी ग्लोबल मार्किट व इंडियन मार्किट में कोई लांच होने का न्यूज़ भी नहीं आ रहा है। इस फ़ोन के कीमत के विषय में भी कोई खास जानकारी अभी अपने पास नहीं आया है ,

बल्कि लॉन्च के समय रियलमी GT 7 प्रो का भारतीय बाजार में कीमत 4GB+64GB वैरिएंट का दाम ₹13,999 रूपए , तथा 6GB+64GB व 8GB+128GB variants का कीमत ₹14,999 and ₹16,999 रूपए है।

Disclaimer: परफॉरमेंस को और भी बहेतर बनाने हेतु 5g स्मार्टफोन Realme GT 7 Pro की यह जानकारी हो सकता है की 100 % एकदम सही ना हो क्योंकि यह खबर के मुताबिक दिया गया है , तो यदि आप इस फ़ोन को खरीदने का सोच रहें हैं तो एक अनुमानित तरीके का यह जानकारी है।

my pic
Website | + posts

MobileTrends24 में आपका स्वागत है, जहाँ हम आपको टेक्नोलॉजी और मोबाइल ट्रेंड्स की बदलती दुनिया से रूबरू कराते हैं। मेरा नाम Mohan है, मोबाइल टेक्नोलॉजी से जुड़े विषयों पर लिखने और 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखने के साथ, मुझे इस क्षेत्र की जानकारी है।

Leave a Comment