12 GB RAM व स्नैपड्रगन से लैश Realme का यह फ़ोन एकदम तूफान मचा दिया है, खोल के देखें पूरा फीचर्स..

Realme 12 Pro Plus: 5g स्मार्टफोन का डिमांड बहुत फ़ास्ट बढ़ रहा है ऐसे में हर एक स्मार्टफोन कम्पनियाँ एक से एक फ़ोन लांच कर रहें हैं , ठीक इसी अवसर का लाभ उठाते हुए, चाइना कंपनी रेआलमे ने 5g कनेक्टिविटी फ़ोन Realme 12 Pro Plus को लांच किया है। इस फ़ोन को के विषय में जानने व खरीदने हेतु लोग बहुत तेज़ी के साथ में सर्च पर सर्च करने में लगे हुए हैं।

यदि आप भी 30 हजार के अंदर में बड़ियाँ से बड़ियाँ फ़ोन खरीदने का सोच – विचार रहें हैं तो आपके लिए Realme 12 Pro Plus एक अच्छा विकल्प हो सकता है , क्योंकि इस फ़ोन में 5000 mAh बैटरी + 64 MP का कैमरा जैसे कई फीचर्स हैं।

Realme 12 Pro Plus का स्पेसिफिकेशन्स

Android v14 के साथ में इस स्मार्टफोन में और भी कई तरह के बहेतरीन खूबिआं हैं। यदि आप कोई अपने लिए बेस्ट स्मार्टफोन खरीदने का सोच विचार कर रहे हैं तो एक दफा Realme 12 Pro Plus Specifications & Price को जरूर देखें, क्योंकि इस फ़ोन में 5000 mAh बैटरी + 64 MP ही नहीं बल्कि इसके आलावा एकदम ताड़गा प्रोसेसर Snapdragon 7s Gen2 व 5g फीचर्स तथा AMOLED डिस्प्ले जैसे कई ढेर सरे फीचर्स हैं जो निचे दिए गए हैं।

Realme 12 Pro Plus का धांसू कैमरा

Realme 12 Pro Plus 5g phone Camera
Realme 12 Pro Plus 5g phone Camera

5G कनेक्टिविटी फोन Realme 12 Pro Plus फोन के कैमरा की बात करें तो इसके रियल में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें की 64 MP का प्राइमरी कैमरा तथा साथ में50 MP + 8 MP का सेंसर से लैस हैं तथा फ्रंट में 32 MP सेल्फी कैमरा भी है जिसकी हेल्प से 4K @ 30 fps UHD हाई वीडियो क्वालिटी को रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Realme 12 Pro Plus का बैटरी कैपेसिटी

इस फोन के बैट्री कैपेसिटी की बात करें तो रियलमी बैटरी के मामले में बहुत ही उन्नति किया है जिस वजह से Realme 12 Pro Plus फोन में 5000 mAh का बैटरी इनबिल्ट किया गया है जो कि कुछ इस प्रकार है कि67W SUPERVOOC चार्जर की मदद से या बैटरी बहुत आसानी से चार्ज किया जा सकता है।

डिस्प्ले

इस फोन के डिस्प्ले के बारे में बात करें तो इसमें 6.7 इंच एमोलेड स्क्रीन है, जिसका की डिस्प्ले रेसोलुशन 1080 x 2412 px तथा पिक्सेल डेंसिटी 393 ppi है साथ ही इस फ़ोन का रिफ्रेश रेट 120 Hz है।

Realme 12 Pro Plus का ताड़गा प्रोसेसर

Realme 12 Pro Plus फोन प्रोसेसर के मामले में बहुत ही तगड़ा एकदम जानदार होने वाला है क्योंकि इसमें Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग किया गया है तथा इसके अलावाQualcomm Snapdragon 7s Gen2 चिपसेट व 2.4 GHz, Octa Core प्रोसेसर से भी लैस है जो कि फोन को एकदम बहुत ही गति से चलने में योगदान देता है।

Connectivity

  • 4G, 5G, VoLTE
  • Bluetooth v5.2, WiFi
  • USB-C v2.0

Realme 12 Pro Plus का कीमत

Realme 12 Pro Plus फोन की कीमत की बात करें तो अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट के आधार पर इसका दाम बिल्कुल अलग है जो की क्रमशः पहला (8GB+256GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹26,999 रूपए, दूसरा (8GB+128GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹27,899 रूपए तथा तीसरा (12GB+256GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹29,399 रूपए है।

वेरिएंटकीमत
8GB+128GB₹27,899
8GB+256GB₹26,999
12GB+256GB₹29,399

हां यदि आप इस फोन को पूरा लेने का मन विचार बना दिए हैं तो आप चाहे तो अपने नजदीकी रियलमी के शोरूम पर भी जा सकते हैं अन्यथा घर बैठे- बैठे इस फोन को ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट या अमेजॉन पर से ही बुक कर सकते।

my pic
Website | + posts

MobileTrends24 में आपका स्वागत है, जहाँ हम आपको टेक्नोलॉजी और मोबाइल ट्रेंड्स की बदलती दुनिया से रूबरू कराते हैं। मेरा नाम Mohan है, मोबाइल टेक्नोलॉजी से जुड़े विषयों पर लिखने और 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखने के साथ, मुझे इस क्षेत्र की जानकारी है।

Leave a Comment