मिडिल क्लास वालों के लिए Poco लाया है एक बहुत शानदार 5g स्मार्टफोन कीमत, जी हाँ यदि आप बजट में एक अच्छा खासा बैटरी व बड़ियाँ परफॉरमेंस वाला फ़ोन खरीदने का सोच – विचार रहें हैं तो आपके लिए POCO M6 Pro एक बहुत अच्छा ऑप्शन हैं।
इस फ़ोन में स्नैपड्रगन प्रोसेस्सर के साथ में 5000 mAh बैटरी व कई अन्य सारे फीचर्स देखने को मिल जातें हैं जो की आज के डेट के हिसाब से बहुत अहंम हैं।
POCO M6 Pro Basic Features
Android v13 ओएस के साथ 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने दो प्रकार के रंगो में (Forest Green, Power Black) पेश किया है। वहीं इस फ़ोन का थिकनेस 8.17 mm व कुल वजन 199 ग्राम होता है। इस फ़ोन के डायमेंशन की बात करते तो इसका हाइट 168.6 mm व विड्थ 76.28 mm तथा थिकनेस 8.17 mm है।
Specification | Details |
---|---|
Operating System | Android v13 |
Fingerprint Sensor | Side Fingerprint Sensor |
Display Size | 6.79 inch, IPS Screen |
Resolution | 1080 x 2460 pixels |
Brightness | 550nits Peak Brightness |
Screen Protection | Corning Gorilla Glass |
Refresh Rate | 90 Hz |
Touch Sampling Rate | 240 Hz |
Rear Camera | 50 MP + 2 MP Dual Rear Camera |
Video Recording | 1080p @ 30 fps FHD |
Front Camera | 8 MP |
Chipset | Qualcomm Snapdragon 4 Gen2 |
Processor | 2.2 GHz, Octa Core |
Battery Capacity | 5000 mAh |
Charging | 18W Fast Charging |
कैमरा एवं डिस्प्ले
कम दाम में एक अच्छा – खासा कैमरा देखें को मिल जाता है , कहने का तातपर्य फोटोग्राफी हेतु बैक पैनल में 50 MP का प्राइमरी कैमरा व 2 MP का सपोर्टेड कैमरा वहीं फ्रंट में 8MP का कैमरा देखने को मिल जाता है। तथा डिस्प्ले के मामले में भी बहुत अच्छा है क्योंकि इसमें 90 Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.79 इंच का IPS Screen दिया गया है व इसका डिपस्ले रेसोलुशन 1080 x 2460 px तथा ब्रिटनेस को मेन्टेन करने हेतु 550nits दिया गया है।
परफॉर्मेंस एवं बैटरी
सस्ता दाम के माने इस फ़ोन में बैटरी व परफॉरमेंस दोनों ही बहुत बहेतरीन दिया गया है क्योंकि बैटरी के तौर पर इसमें 5000 mAh का Powerful स्टोरेज दिया है जिसको 18 W फ़ास्ट चार्जर के मदद से चार्ज किया जा सकता है वहीं परफॉरमेंस के मामले में अच्छा करेगा क्योंकि Qualcomm Snapdragon 4 Gen2 चिपसेट व 2.2 GHz, Octa Core जैसे तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।
POCO M6 Pro स्टोरेज एवं कीमत
5G स्मार्टफोन POCO M6 Pro की कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा इस फोन को तीन प्रकार की स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है जिसके आधार पर इसका कीमत बिल्कुल अलग-अलग है जो क्रमशः पहला (4GB+64GB) वैरिएंट का दाम ₹8,999 रूपए , दूसरा (4GB+128GB) वैरिएंट का दाम ₹9,499 तथा तीसरा (6GB+128GB
) वैरिएंट का दाम ₹10,999 रूपए है।
MobileTrends24 में आपका स्वागत है, जहाँ हम आपको टेक्नोलॉजी और मोबाइल ट्रेंड्स की बदलती दुनिया से रूबरू कराते हैं। मेरा नाम Mohan है, मोबाइल टेक्नोलॉजी से जुड़े विषयों पर लिखने और 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखने के साथ, मुझे इस क्षेत्र की जानकारी है।