Poco F6 5G: 5000 mAh बैटरी व खतरनाख Snapdragon प्रोसेसर से OIS फीचर्स वाला Poco का फ़ोन, oppo k12x 5g का हुलिए बिगड़ दिया

ग्राहकों के डिमांड को पूरा करने हेतु स्मार्टफोन के मार्किट में लगातार कंपनियां एक से बढ़ कर एक 5g फीचर्स वाला फ़ोन लांच कर रहें हैं ऐसे में यदि आप कोई लम्बी स्टोरेज बैटरी व खतनाक डिस्प्ले वाला बहेतरीन फ़ोन खरीदने का सोच – विचार रहें हैं तो आपके लिए Poco F6 एक बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकता है।

Poco F6 5G स्मार्टफोन में AMOLED स्क्रीन के साथ में Snapdragon तगड़ा प्रोसेसर व 5g कनेक्टिविटी फीचर्स से लैश फ़ोन से लैश यह फ़ोन है।

Poco F6 5G Basic Features

FeatureDetails
Operating SystemAndroid v14
Fingerprint SensorIn Display
Screen Size6.67 inch
Screen TypeAMOLED
Rear Camera50 MP + 8 MP Dual Rear Camera with OIS
ChipsetQualcomm Snapdragon 8s Gen3
Processor3 GHz, Octa Core
Battery Capacity5000 mAh
Charging90W Turbocharger

Camera

Poco F6 5G Camera
Poco F6 5G Camera

5G स्मार्टफोन Poco F6 के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक में दो कैमरा दिए गए हैं इसमें की 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा तथा 8 मेगापिक्सल सपोर्टेड कैमरा है गए और वही फ्रंट में सेल्फी तथा वीडियो को बनाने हेतु 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस फोन की कैमरे के माध्यम से आप 4K क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Display

Poco F6 5G डिस्प्ले के मामले में बहुत ही बेहतरीन है क्योंकि इसमें 6.67 इंच का स्क्रीन दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz है वह स्क्रीन रेजोल्यूशन 1220 * 2712 px तथा पिक्सल डेंसिटी 446 ppi है वह ब्राइटनेस को मेंटेन करने के लिए इसमें 2400 निट्स दिए गए हैं तथा डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रयोग किया गया है। साथ ही इस फ़ोन का सबसे खास बात यह है की इसमें AMOLED स्क्रीन से नीचे है जिसकी हेल्प से आप किसी भी एंगल से एकदम 4k क्वालिटी वीडियो देख सकते हैं।

Battery

5G स्मार्टफोन Poco F6 में पावर के लिए कंपनी द्वारा इसमें 5000 mAh वाला एक लंबी स्टोरेज बैटरी इनबिल्ट किया गया है जो कि कुछ इस प्रकार है कि 90 वॉट टर्बो चार्जर की हेल्प की है बैटरी मात्र 35 मिनट में आसानी से चार्ज जाता है और चार्ज होने के पश्चात एक बहुत ही अच्छा परफॉर्मेंस सामने देखने को मिलता है।

Processor

Poco F6 5G स्मार्टफोन वाकई प्रोसेसर के मामले में बहुत ही जबरदस्त होने वाला है क्योंकि इसमें फीचर के तौर पर Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में तगड़ा प्रोसेसर Snapdragon 8s Gen3 व 3 GHz, Octa Core जैसे बेहतरीन तकनीक का उपयोग किया गया है जो कि फोन को तथा एप्स को भी तेजी से संचालित करने में बहुत ही सम्पन्न है।

Poco F6 5G Price in India

Poco F6 5G स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो कंपनी फोटो द्वारा इस फोन को तीन प्रकार के स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है जिसके आधार पर इसका कीमत बिल्कुल अलग-अलग है जो की क्रमशः पहला ( 8GB+256GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹28,599 रूपए दूसरा (12GB+256GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹30,699 रूपए तथा तीसरा (12GB+512GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹33,999 रूपए है।

इस पोस्ट को पढ़ने के बाद यदि Poco F6 5G को लेने का पूरा मन बना लिए हैं तो आप चाहे तो इस फोन को अपने नजदीकी पोको के शोरूम से खरीद सकते हैं अन्यथा घर बैठे – बैठे ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट अमेजॉन व क्रोमा से बुक कर सकते हैं।

my pic
Website | + posts

MobileTrends24 में आपका स्वागत है, जहाँ हम आपको टेक्नोलॉजी और मोबाइल ट्रेंड्स की बदलती दुनिया से रूबरू कराते हैं। मेरा नाम Mohan है, मोबाइल टेक्नोलॉजी से जुड़े विषयों पर लिखने और 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखने के साथ, मुझे इस क्षेत्र की जानकारी है।

Leave a Comment