Oppo K12 Plus: चीन का जाना माना कंपनी ओप्पो ग्रहण के लिए एक बहुत ही दावेदार फोन लाया है जो की 5G स्मार्टफोन है जिसका नामOppo K12 Plus रखा गया है यह फोन 64000 mAh बैटरी, अमोलेड डिस्प्ले व 12 GB से ही भरपूर से लैश है। तो चलिए लांच होने वाले इस 5G स्मार्टफोन ओप्पो के 12 प्लस के विषय में थोड़ा डिटेल से आए भी जानकारी के विषय में जान लेते हैं।
5g स्मार्टफोन Oppo K12 Plus के विषय में थोड़ा डिटेल से
लगातार कस्टमर की बढ़ती डिमांड को पूरा करने हेतु कंपनी ओप्पो ने Oppo K12 Plus बहुत ही शानदार फोन को चीन मार्केट में पेश किया है, जो की एक 5G तकनीक पर आधारित है यह फोन एक नए सीरीज का नया एडिशन फ़ोन है जिसमें कि पहले से ही के K12 की टेक्नोलॉजी मौजूद है उसके साथ में k12 जैसे कई सारे नए स्पेसिफिकेशन वह डिजाइन शामिल है यह फोन एक बहुत ही जबरदस्त बैटरी से लैस है जो की 6400 mAh का होने वाला तथा इसके साथ 80 वॉट फास्ट चार्जिंग की सुविधा इसमें प्रदान की गई है यह फोन का कंपनी द्वारा 4 साल का रिप्लेसमेंट पॉलिसी भी प्रदान किया गया है तथा इसके साथ कंपनी इसमें दावा करती है कि कई सारे मजबूत बेल्ट फीचर वह तगड़ा प्रोसेसर से भी लैस है।
मॉडल के आधार पर Oppo K12 Plus फ़ोन का दाम
अलग-अलग रैम तथा रम की स्टोरेज के आधार पर इस फोन की कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा इस फोन को तीन प्रकार के स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है जिसमें कि पहले स्टोरेज वेरिएंटा 8 GB RAM + 256 GB मॉडल के कीमत की बात करें तो इसका दाम 1899 युआन है (तक़रीबन 22610 रूपए), दूसरा स्टोरेज (12GB+256GB) का कीमत 2099 युआन (करीब 24,990) व टॉप वैरिएंट (12 GB + 512 GB) का दाम 2499युआन (करीब 29,755 रूपए है ) .
हां यदि आप इस फोन को अभी खरीदने के लिए उत्सुक हैं तो आपके लिए बहुत ही अच्छा समाचार है कि चीन में मिल रहे इस फोन पर बिक्री उपलब्ध है जिसमें की 8GB +256 GB और 12GB + 512GB वाले स्टोरेज वाले फ़ोन
पर 1190 रूपए तक का छूट है।
Oppo K12 Plus कैमरा व डिस्प्ले के विषय में
इस फोन में कैमरा सेटअप की बात करें तो फोटोग्राफी हेतु एलईडी फ्लैश ड्यूल डियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें की वॉइस फीचर से लैस 50 मेगापिक्सल वाला Sony IMX882 सेंसर्स वाला कैमरा देखने को मिल जाता है व 8 MP IMX335 सेंसर्स वाला अल्ट्रा वाइड कैमरा लगा है व की फ्रंट में कैमरा की बात करें तो इसमें वीडियो कॉलिंग तथा सेल्फी लेने हेतु 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
वही फोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें इन डिस्पले फिंगरप्रिंट देखने को मिल जाता है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हज है तथा फोन की डिस्प्ले का साइज 6.7 इंच अमोलेड दिया गया है जिसके चारों तरफ से पतले बैजल से तथा उसके साथ में स्क्रीन टू बॉडी रेशों 93.40% है।
इस फोन की बैट्री कैपेसिटी के विषय में बात करें तो कंपनी द्वारा इसमें एक हाई स्टोरेज वाला 6400 mAh का बैटरी इनबिल्ट किया गया है जो कि कुछ इस प्रकार है कि 80 वॉट सुपर चार्ज की मदद से बैटरी बहुत ही जल चार्ज जाता है और यह कंपनी का कहना है कि दो दिनों तक लगभग या बैटरी पूरा फुल चार्ज होने पर चल सकता है। फोन में एकदम तगड़ा प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जिसमें की क्वालकॉम स्नैपड्रगन 7 गेन 3 प्रोसेस्सर के साथ देखने को मिल जाता है।
MobileTrends24 में आपका स्वागत है, जहाँ हम आपको टेक्नोलॉजी और मोबाइल ट्रेंड्स की बदलती दुनिया से रूबरू कराते हैं। मेरा नाम Mohan है, मोबाइल टेक्नोलॉजी से जुड़े विषयों पर लिखने और 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखने के साथ, मुझे इस क्षेत्र की जानकारी है।