OnePlus 9 Pro 5g: 12 GB रैम में आ गया OnePlus का यह शानदार फ़ोन Snapdragon व AMOLED में मिल रहा, गेमिंग के लिए परफेक्ट

OnePlus 9 Pro 5g: वनप्लस स्मार्टफोन के मार्किट में बहुत तेज़ी से तरक्की कर रहा है लोग नए – नए लुक व डिज़ाइन में आने वाले Oneplus फ़ोन को बहुत अधिक पसंद का रहें हैं ऐसे में यदि आप भी कोई प्रीमियम सेगमेंट का फ़ोन खरीदने का सोच रहीं हैं तो आपके लिए OnePlus 9 Pro एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि इसमें AMOLED स्क्रीन के साथ में Snapdragon तथा 4500 mAh बैटरी देखने को मिल जाता है।

तो चलिए 5g स्मार्टफोन oneplus 9 pro के विषय में थोड़ा विस्तार से हर एक जानकारी को जान लेते हैं।

OnePlus 9 Pro 5g का बेसिक फीचर

FeatureDetails
Operating SystemAndroid v11
Fingerprint SensorIn Display
Screen Size6.7 inch, Fluid AMOLED Screen
Resolution1440 x 3216 pixels
Rear Camera48 MP Quad Camera with OIS
Video Recording8K @ 30 fps UHD Video Recording
Front Camera16 MP
ChipsetQualcomm Snapdragon 888
Processor2.84 GHz, Octa Core
Battery Capacity4500 mAh
Fast Charging65W
Wireless Charging50W

कैमरा

OnePlus 9 Pro 5g Camera
OnePlus 9 Pro 5g Camera

इस 5g स्मार्टफोन की कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक पैनल में 48 मेगापिक्सल के चार कैमरा दिए गए हैं और वही फ्रंट में सेल्फी तथा वीडियो बनाने हेतु 16 मेगापिक्सल कैमरा दिए गए हैं। साथ ही इस कमरे के माध्यम से आप 8k क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्ड कर सकतें हैं।

डिस्प्ले

इस फ़ोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 120 Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच फ्लुइड AMOLED स्क्रीन दिया गया है जिसे डिस्प्ले रेसोलुशन 1440 x 3216 px तथा पिक्सेल डेंसिटी 525 ppi है व प्रोटेक्शन हेतु इसमें Corning Gorilla Glass 5 का प्रयोग किया गया है जो की गेमिंग के लिए बहुत ही परफेक्ट है।

बैटरी एवं परफॉरमेंस

5g स्मार्टफोन OnePlus 9 Pro में बैटरी के तौर पर इसमें 4500 mAh का बैटरी इंबिल्टी किया गया है जो की कुछ इस प्रकार है की इसको चार्जिंग करने के लिए दो प्रकार के विकल्प दिए गए हैं पहले 65 फास्ट चार्जिंग तथा दूसरा 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग।

साथी यह परफॉर्मेंस के मामले में यह फोन एकदम बेस्ट करने वाला है क्योंकि इसमें फीचर के तौर पर Android v11 के साथ में तगड़ा प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट के साथ में 2.84 GHz, Octa Core जैसे तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो की फ़ोन को एक तेज़ी गति से परफॉर्म करने में पूरी हेल्प करता है।

OnePlus 9 Pro 5g का स्टोरेज व भारतीय बाजार में कीमत

5G स्मार्टफोन OnePlus 9 Pro की कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा इस फोन को दो प्रकार के स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है जिसके आधार पर इसका कीमत बिल्कुल अलग-अलग है जो की क्रमशः पहला (8GB+128GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹39,990 रूपए तथा दूसरा (12GB+256GB) वैरिएंट वाले फ़ोन का दाम ₹41,999 रूपए है।

OnePlus 9 Pro ऑन 5G फोन ऑफलाइन स्टोर के साथ-साथ ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे ऑफिशल वेबसाइट फ्लिपकार्ट, अमेजॉन व क्रोमा पर उपलब्ध है आप चाहे तो उसको उनको घर बैठे बैठे आसानी से बुक कर सकते हैं।


my pic
Website | + posts

MobileTrends24 में आपका स्वागत है, जहाँ हम आपको टेक्नोलॉजी और मोबाइल ट्रेंड्स की बदलती दुनिया से रूबरू कराते हैं। मेरा नाम Mohan है, मोबाइल टेक्नोलॉजी से जुड़े विषयों पर लिखने और 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखने के साथ, मुझे इस क्षेत्र की जानकारी है।

Leave a Comment