स्मार्टफोन का लगातार क्रेज़ बढ़ता ही चला जा रहा है , कम्पनियाँ हर एक कस्टमर के डिमांड को पूरा करने के लिए एक से बढ़ कर एक फ़ोन भारतीय बाजार में पेश कर रहें हैं ऐसे में यदि आप 40K तक कोई 5G स्मार्टफोन खरीदने का सोच – विचार रहें हैं तो चीनइस कंपनी नथिंग द्वारा पेश Nothing Phone 2 एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है।
इस फ़ोन में AMOLED स्क्रीन से लैश स्नैपड्रगन प्रोसेसर व कई सारे और भी आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जातें हैं।
Nothing Phone 2 बेसिक स्पेसिफिकेशन्स
यह 5g स्मार्टफोन Android v13 ओएस पर आधारित है जिसका कुल वजन 201.2 gram व LTPO AMOLED स्क्रीन से लैश है जिसका डायमेंशन 76.4 x 162.1 x 8.6 mm है तथा फ़ोन को दो प्रकार के रंगो (White व Dark Gray) में पेश किया गया है।
Feature | Specification |
---|---|
Operating System | Android v13 |
Weight | 201.2 g |
Fingerprint Sensor | In Display |
Screen | 6.7 inch, Flexible LTPO AMOLED |
Resolution | 1080 x 2412 pixels |
Pixel Density | 394 ppi |
Screen Protection | Corning Gorilla Glass |
Refresh Rate | 120 Hz |
Rear Camera | 50 MP + 50 MP Dual with OIS |
Video Recording | 4K @ 30 fps UHD |
Front Camera | 32 MP |
Camera Sensor | Sony IMX890 |
Chipset | Qualcomm Snapdragon 8+ Gen1 |
Processor | 3.2 GHz, Octa Core |
Battery Capacity | 4700 mAh |
Fast Charging | 45W |
Wireless Charging | 15W |
Reverse Charging | 5W |
नथिंग फ़ोन 2 कैमरा व डिस्प्ले
फोटोग्राफी हेतु इस फ़ोन में कैमरा सेटअप की बात करें तो Sony IMX890 क्वालिटी का OIS फीचर से लैश 50 MP का प्राइमरी कैमरा व 50 MP का ड्यूल कैमरा देखने को मिल जाता है वहीं फ्रंट में सेल्फी हेतु 32 MP दिया गया है व
इस कैमरा के माध्यम से 4k क्वालिटी का वीडियो भी बना सकतें हैं।
वाकई डिस्प्ले के मामले में भी यह फ़ोन एकदम शानदार होने वाला है क्योंकि इसमें 120 Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच फ्लेक्सिबल LTPO अमोलेड स्क्रीन दिया गया है जिसका डिस्प्ले रसोलूटिओं 1080 x 2412 px तथा पिक्सेल डेंसिटी 394 ppi है व डिस्प्ले प्रोटेक्शन हेतु इससमे कोर्निंग गोरिल्ला गिलास का इस्तेमाल किया गया है।
Nothing Phone 2 बैटरी कैपेसिटी और परफॉरमेंस
5g स्मार्टफोन नथिंग फ़ोन 2 में बैटरी कैपेसिटी की बात करें तो इसमें Li – ion 4700 mAh का नॉन – रिमूवेबल बैटरी इंबिल्टी किया गया है जो की कुछ इस प्रकार है की 45W फ़ास्ट चार्जर के हेल्प से मात्र 55 मिनट में (0 से 100 %) तक चार्ज हो जाता है।
साथ ही परफॉरमेंस के मामले में यह फ़ोन बहुत ही शानदार होने वाला है क्योंकि इसमें फीचर्स के तौर पर Android v13 ओएस के साथ में तगड़ा प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 8 + Gen 1 चिपसेट तथा 3.2 GHz ऑक्टा कोर जैसे तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो की फोन को एकदम तेज़ी गति से परफॉर्म करने में पूरी हेल्प करता हैं।
Nothing Phone 2 का स्टोरेज व भारतीय बाजार में कीमत
Nothing Phone 2 फ़ोन के कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा इस फ़ोन को तीन प्रकार के स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है जिसके आधार पर इसका कीमत बिलकुल अलग – अलग है जो की क्रमशः पहला वैरिएंट (12GB+256GB) का बाजार में दाम ₹42,650 तथा दूसरा (12GB+512GB) वरियत्न का दाम 49,399 रूपए तथा तीसरा (8GB+128GB) वैरिएंट का दाम 37,999 है।
5G स्मार्टफोन नथिंग 2 यदि आपको परफॉरमेंस व डिस्प्ले तथा ओवरआल लुक के मामले में बिलकुल ही पसंद आ गया हो तो आप चाहे तो इस फोन को अपने नजदीकी किसी नथिंग के शोरूम से ले सकते हैं अन्यथा या फोन ऑनलाइन ई-कॉमर्स लगता है जैसे फ्लिपकार्ट ,अमेजॉन व क्रोमा पर बिल्कुल उपलब्ध है आप इसको घर बैठे – बैठे ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं।
MobileTrends24 में आपका स्वागत है, जहाँ हम आपको टेक्नोलॉजी और मोबाइल ट्रेंड्स की बदलती दुनिया से रूबरू कराते हैं। मेरा नाम Mohan है, मोबाइल टेक्नोलॉजी से जुड़े विषयों पर लिखने और 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखने के साथ, मुझे इस क्षेत्र की जानकारी है।