Motorola Moto g85: भारतीय बाजार में मोटोरोला भी एक से बढ़ कर एक 5g स्मार्टफोन लांच कर रहा है ऐसे में यदि आप गेमिंग के लिए कोई तगड़ा स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहें हैं तो आपके लिए Motorola Moto g85 एक बहुत जानदार फ़ोन साबित हो सकता है क्योंकि इसमें 12 GB RAM के साथ Snapdragon प्रोसेसर व 5000 mAh बैटरी के साथ में और भी कई तरह के फीचर्स देखने को मिल जातें हैं।
डिस्प्ले
Motorola Moto G85 5G स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.67 inch, pOLED स्क्रीन दिया गया है जिसका डिपस्ले रेसोलुशन 1080 * 2400 px है तथा पिक्सेल डेंसिटी 393 ppi है। इस फ़ोन के डिस्प्ले के प्रोटेक्शन हेतु इसमें Corning Gorilla Glass 5 का उपयोग किया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz है।
कैमरा
मोटरोला मोटो g85 5G स्मार्टफोन कैमरा के मामले में एक औसत है क्योंकि इसके बैक पैनल में दो कैमरा सेटअप किये गए हैं, जिसमें 50 MP का रियल कैमरा OIS फीचर्स से लैश व 8 MP का सपोर्टेड कैमरा इसमें दिया गया है।
तथा वहीं फ्रंट में 32 MP का फ्रंट कैमरा है जो की सेल्फी तथा वीडियो के लिए बहुत ही उपयोगी है।
बैटरी
इस फ़ोन में बैटरी कैपेसिटी की बात करें तो इसमें 5000 mAh का एक लम्बी स्टोरेज वाला फ़ोन दिया गया है, कुछ इस प्रकार है कि 33 वॉट टर्बो चार्जिंग की हेल्प से या बैटरी बहुत ही आसानी से चार्ज होता है और चार्ज होने के पश्चात प्राय दिन भर आराम से चल जाएगा।
परफॉरमेंस
परफॉर्मेंस के मामले में मोटोरोला मोटो g855G फोन बहुत ही तगड़ा होने वाला है क्योंकि इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर एंड्रॉयड भी वोटिंग के साथ में Qualcomm Snapdragon 6s Gen3 Chipset व 2.3 GHz, Octa Core Processor का इस्तेमाल किया गया है जो की फ़ोन को एक बहुत ही तेज़ी गति से परफॉर्म करने में पूरी हेल्प करता है।
कनेक्टिविटी
- 4G, 5G, VoLTE
- Bluetooth v5.1, WiFi
- USB-C v2.0
Motorola Moto g85 का भारतीय बाजार में कीमत
5g स्मार्टफोन Motorola Moto g85 के कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा इस फोन को दो अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसके आधार पर इसका कीमत बिल्कुल भिन्न है जो की क्रमशः पहला (8GB+128GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹17,999 रूपए दूसरा (12GB+256GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹19,999 रूपए है।
हां यदि आपको यह फोन बिल्कुल पसंद आ गया हो तो आप चाहे तो इस फोन को घर बैठे बैठे ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट अमेजॉन तथा क्रोमा पर या बिल्कुल अवेलेबल है, वहां से बुक कर सकते हैं।
MobileTrends24 में आपका स्वागत है, जहाँ हम आपको टेक्नोलॉजी और मोबाइल ट्रेंड्स की बदलती दुनिया से रूबरू कराते हैं। मेरा नाम Mohan है, मोबाइल टेक्नोलॉजी से जुड़े विषयों पर लिखने और 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखने के साथ, मुझे इस क्षेत्र की जानकारी है।