स्मार्टफोन के मार्किट में रेडमी एक अपना अलग ही स्थान बना चूका है। भारत में हर एक दूसरा – तीसरा ग्राहक रेडमी के फ़ोन को बहुत ही अधिक पसंद करतें हैं। इसी बीच यदि आप कम दाम में कोई 5g स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहें हैं तो MI Redmi 13c एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है।
आज के जरुरत के मुताबिक इस 5g स्मार्टफोन में लगभग हर एक फीचर्स देखने को मिल जातें हैं जिसमें 50 MP कैमरा के साथ में 5000 mAh बैटरी व कई शेष फीचर्स हैं।
तो चलिए 5G स्मार्टफोन रेडमी 13c के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, बैटरी कैपेसिटी, डिस्प्ले व प्राइस सहित अन्य चीजों के बारे में थोड़ा विस्तार से जान लेते हैं।
MI Redmi 13c का बेसिक फीचर्स
Android v13 ओएस फीचर्स के साथ में इस फ़ोन को कंपनी ने तीन प्रकार के रंगों में पेश किया है (Starlight Black, Startrail Green, Startrail Silver). इस फ़ोन के डायमेंशन की बात करें तो (78 x 168 x 8.09 mm) तथा फ़ोन का कुल वजन 192 ग्राम है। इस फ़ोन में GPU के तहत Arm Mali-G57 MC2 का प्रयोग तथा MIUI 14 कस्टम ui का उपयोग किया गया है।
Feature | Details |
---|---|
Operating System | Android v13 |
Fingerprint Sensor | Side |
Screen Size | 6.74 inch, IPS LCD |
Screen Resolution | 720 x 1600 pixels |
Pixel Density | 267 ppi |
Brightness | 450 nits (typ), 600 nits HBM |
Screen Protection | Corning Gorilla Glass |
Refresh Rate | 90 Hz |
Rear Camera | 50 MP + Depth Sensor Dual Camera |
Video Recording | 1080p @ 30 fps FHD |
Front Camera | 5 MP |
Chipset | Mediatek Dimensity 6100 Plus |
Processor | 2.2 GHz, Octa Core |
RAM | 4 GB RAM + 4 GB Virtual RAM |
Battery Capacity | 5000 mAh |
Charging | 18W Fast Charging |
कैमरा
5G स्मार्टफोन Redmi 13c में कैमरा सेटअप की बात करें तो फोटोग्राफी हेतु इसके बैक पैनल में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा वह डेप्थ सेंसर के साथ है और वही फ्रंट में 5 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है साथ ही इस फोन के कैमरा के हेल्प से आप 1080p क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं।
डिस्प्ले
इस 5G फोन में डिस्प्ले बहुत ही बेसिक मिलने वाला है क्योंकि इसमें 90 Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.74 इंच आईपीएस एलसीडी स्क्रीन दिया गया है जिसका डिस्पले रेजोल्यूशन 720 x 1600 तथा पिक्सल डेंसिटी 267 ppi है वह फोन की ब्राइटनेस को मेंटेन करने हेतु 600 निट्स तक दिया गया है साथ ही डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करने हेतु इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रयोग भी किया गया है जो की डिस्प्ले को सुरक्षित रखने में पूरी तरीके से सक्षम है।
परफॉर्मेंस
यह फ़ोन परफॉर्मेंस के मामले में बहुत ही अच्छा करने वाला है क्योंकि इसमें फीचर के तौर पर Android v13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 प्लस चिपसेट व 2.2 GHz, Octa Core जैसे तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो की एक आधुनिक तकनीक पर आधारित है जो कि फोन को एक तेजी गति से परफॉर्म करने में पूरी हेल्प करते हैं।
बैटरी कैपेसिटी
इस 5G स्मार्टफोन रेडमी 13c में कंपनी द्वारा 5000 ;mAh का लिथियम आयन नॉन – रेमोबले बैटरी इनबिल्ट किया गया है जो कि कुछ इस प्रकार है कि यह 18 वॉट फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकता है और चार्ज होने की पश्चात एक अच्छा परफॉर्मेंस इसका देखने को मिलता है चाहे वीडियो चलाएं , इंटरनेट या फिर कॉलिंग पर बात करें।
कलर
अच्छा जब भी हम कोई भी मोबाइल लेने जाते हैं मार्केट में तो प्राइस और मोबाइल की फीचर्स देखने के बाद सब फिर तुरंत हमारा ध्यान रंगों पर जाता है कि कौन सा रंग देखने में सुंदर लग रहा है तो इसी चीज को ध्यान में रखते हुए कंपनी रेडमी ने इस फोन को तीन प्रकार के सुंदर एवं सजीले रंगों में पेश किया है जो कि नीचे निर्मित रूप से टेबल में आदर्श गए हैं जानने हेतु ध्यानपूर्वक पढ़े।
Colors |
---|
Starlight Black |
Startrail Green |
Startrail Silver |
स्टोरेज
5G स्मार्टफोन रेडमी 13c की स्टोरेज के विषय में हम यदि बात करें तो कंपनी द्वारा इस फोन को तीन प्रकार के अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है जो की क्रमशः पहला वैरिएंट 4 GB रैम के साथ में 128 GB इंटरनल स्टोरेज व दूसरा 6GB+128GB व तीसरा (8GB+256GB) है। आप अपने जरूर तथा बजट के मुताबिक दिए गए स्टोरेज वेरिएंट में से किसी एक को भी आसानी से चुन सकते हैं।
MI Redmi 13c भारतीय मार्केट में कीमत
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया है कि कंपनी रेडमी द्वारा इस फोन को तीन प्रकार के अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है जिसके आधार पर इसका कीमत बिल्कुल ही भिन्न होने वाला है यदि आपको इस फोन के कीमत को जानना है स्टोरेज के आधार पर तो नीचे दिए गए टेबल को ध्यानपूर्वक देखें।
Storage | Price |
---|---|
4GB + 128GB | ₹10,498 |
6GB + 128GB | ₹11,998 |
8GB + 256GB | ₹13,998 |
Q1. Xiaomi Redmi 13c परफॉर्मेंस के मामले में कैसा होने वाला है?
परफॉर्मेंस के मामले में या अच्छा करने वाला है क्योंकि इसमें आज के दौर के हिसाब से Android v13
ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 प्लस चिपसेट जैसे तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।
Q2. MI Redmi 13c की स्टोरेज के बारे में थोड़ा शॉर्ट में बताएं
Storage |
---|
4GB + 128GB |
6GB + 128GB |
8GB + 256GB |
Q3. रेडमी का यह फोन डिस्प्ले के मामले में कैसा होने वाला है ?
डिस्प्ले के मामले में यह अच्छा करने वाला है क्योंकि इसमें 90 Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.74 inch IPS LCD स्क्रीन दिया गया है जिसका डिस्प्ले रेसोलुशन 720 x 1600 pixels व पिक्सेल डेंसिटी 267 ppi है।
Q4. Redmi 13c फोन के कैमरा सेटअप की विषय में बताएं
इस फोन में कैमरा की बात करें तो एक बेसिक कैमरा दिया गया है जिसमें की फोटोग्राफी हेतु 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
Q5. इस फोन को कितने रंगों में पेश किया गया है
कंपनी द्वारा इस फोन को तीन प्रकार के बेहतरीन रंगों में पेश किया गया है (Starlight Black, Startrail Green, Startrail Silver) .
MobileTrends24 में आपका स्वागत है, जहाँ हम आपको टेक्नोलॉजी और मोबाइल ट्रेंड्स की बदलती दुनिया से रूबरू कराते हैं। मेरा नाम Mohan है, मोबाइल टेक्नोलॉजी से जुड़े विषयों पर लिखने और 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखने के साथ, मुझे इस क्षेत्र की जानकारी है।