स्मार्टफोन कंपनी iQOO ने 5g स्मार्टफोन iQOO Z9 को भारतीय बाजार में 12th मार्च 2024 को को पेश किया। 8 GB रैम के साथ में AMOLED स्क्रीन व OIS फीचर्स से लैश यह फ़ोन ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन पर सेल में चल रहा है यदि आप इसको वर्तमान समय में खरीदने का सोच रहें हैं तो आपके लिए यह एकदम बहुत ही अच्छा विकल्प है।
तो चलिए 5g स्मार्टफोन iQOO Z9 के अमेजॉन स्पेशल डील ऑफर व मोबाइल के विषय में थोड़ा डिटेल से जान लेते हैं।
iQOO Z9 5g स्मार्टफोन अमेज़न ऑफर्स
असल में iQOO Z9 5G स्मार्टफोन को कंपनी iQOO द्वारा 12 मार्च 2024 को भारतीय बाजार में पेश किया गया था , वर्तमान समय में इस फ़ोन पर ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन द्वारा स्पेशल ऑफर दिया जा रहा है। जिसमें आप (8GB+128GB) स्टोरेज वैरिएंट का दाम ₹18,390 रूपए तथा (8GB+256GB) वैरिएंट का दाम ₹20,255 रूपए है।यदि आप HDFC व ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड का उपयोग करके इस फ़ोन को लेते हैं तो इस पर 3,000 रूपए तक का डिस्काउंट मिलेगा .
iQOO Z9 5G बेसिक फीचर्स
iQOO Z9 5G फ़ोन को कंपनी द्वारा दो प्रकार के रंगो (Graphene Blue व Brushed Green) में पेश किया गया है तथा साथ ही इस फ़ोन का डायमेंशन 75.81 x 163.17 x 7.83 mm व कुल फ़ोन का वजन 188 g है। डिस्प्ले के तौर पर एमोलेड स्क्रीन से लैश 120 Hz वाला यह फ़ोन OIS फीचर्स से लैश है।
Feature | Details |
---|---|
Operating System | Android v14 |
Fingerprint Sensor | In Display |
Screen Size | 6.67 inch, AMOLED |
Screen Resolution | 1080 x 2400 pixels |
Pixel Density | 394 ppi |
Refresh Rate | 120 Hz |
Rear Camera | 50 MP + 2 MP Dual Camera with OIS |
Video Recording | 1080p @ 60 fps FHD |
Front Camera | 16 MP |
Chipset | Mediatek Dimensity 7200 |
Processor | 2.8 GHz, Octa Core |
Battery Capacity | 5000 mAh |
Charging | 44W Flash Charge |
कैमरा एवं डिस्प्ले
5g स्मार्टफोन iQOO Z9 मैं कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है वह बैक पैनल में फोटोग्राफी हेतु Sony IMX882 का 50MP प्राइमरी कैमरा वॉइस फीचर से लैस है वह मेगापिक्सल का सपोर्टेड कैमरा भी है।
इस फ़ोन में डिस्प्ले वाकई बहुत ही शानदार मिलने वाला है 120 Hz रिफ्रेश रेट वाला जिसमें 6.67 इंच amoled स्क्रीन दिया गया है जिसका डिस्प्ले रेसोलुशन 1080 x 2400 pixels तथा पिक्सेल डेंसिटी 394 ppi है व ब्राइटनेस को मेन्टेन करने हेतु 1800 निट्स ब्राइटनेस दिया गया है टाटा प्रोटेक्शन हेतु DT-Star2 Plus Glass का उपयोग किया गया है।
परफॉर्मेंस
5g स्मार्टफोन iQOO Z9 परफॉरमेंस के मामले में एकदम शानदार करने वाला है क्योंकि इसमें Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में तगड़ा प्रोसेसर Mediatek Dimensity 7200 व 2.8 GHz, Octa Core जैसे तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो की फ़ोन को एकदम तेज़ी गति से परफॉर्म करने में पूरी हेल्प करता है।
बैटरी
5g फ़ोन iQOO Z9 में बैटरी कैपेसिटी की बात करें तो इसमें Li-Po टाइप का 5000 mAh नॉन – रिमूवेबल बैटरी इंबिल्टी किया गया है जो की कुछ इस प्रकार है 44W फ़ास्ट चार्जर के हेल्प से बहुत आसानी से चार्ज किया जा सकता है।
MobileTrends24 में आपका स्वागत है, जहाँ हम आपको टेक्नोलॉजी और मोबाइल ट्रेंड्स की बदलती दुनिया से रूबरू कराते हैं। मेरा नाम Mohan है, मोबाइल टेक्नोलॉजी से जुड़े विषयों पर लिखने और 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखने के साथ, मुझे इस क्षेत्र की जानकारी है।