दरशल iQOO स्मार्टफोन कंपनी Vivo द्वारा own किया जा जाता है जो की भारतीय बाजार में एकदम दावेदार जगह बना चूका है। आज के वर्तमान समय में हर एक व्यक्ति नए मॉडल व बहेतरार पर्फोर्मस में 5g स्मार्टफोन खरीदने का सोच – विचार कर रहें हैं ऐसे में यदि आप भी कोई प्रीमियम सेगमेंट का 5g स्मार्टफोन खरीदने का सोच – विचार रहें हैं तो आपके लिए तो आपके लिए iQOO Neo 9 Pro 5G एक बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकता है।
इस 5g स्मार्टफोन iQOO Neo 9 Pro में AMOLED स्क्रीन से लैश 12 GB RAM के साथ में Snapdragon प्रोसेसर व 5160 mAh बैटरी कैपेसिटी तथा साथ में 120 W फ़्लैश चार्जर जैसे कई और भी फीचर्स इसमें मिलने वाले हैं।
iQOO Neo 9 Pro का फीचर्स
5g स्मार्टफोन iQOO Neo 9 Pro में बेसिक फीचर्स के तौर पर Android v14 ओएस के साथ में इसका कुल वजन 190 ग्राम है तथा इसमें इंडिस्प्ले फिंगरप्रिंट लगाया लगाया गया है व इस फ़ोन में बहेतरीन डिस्प्ले क्वालिटी AMOLED का बना हुआ है व कैमरा में OIS फीचर्स से लैश हैं।
Feature | Details |
---|---|
Operating System | Android v14 |
Fingerprint Sensor | In Display |
Screen Size | 6.78 inch, LTPO AMOLED |
Screen Resolution | 1260 x 2800 pixels |
Refresh Rate | 144 Hz |
Rear Camera | 50 MP + 8 MP Dual Camera with OIS |
Video Recording | 4K UHD |
Front Camera | 16 MP |
Chipset | Qualcomm Snapdragon 8 Gen2 |
Processor | 3.2 GHz, Octa Core |
Battery Capacity | 5160 mAh |
Charging Technology | 120W FlashCharge |
iQOO Neo 9 Pro 5g कैमरा व डिस्प्ले
5g स्मार्टफोन iQOO Neo 9 Pro में कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक पैनल में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50 MP का प्राइमरी कैमरा व 8 MP का सपोर्टेड कैमरा OIS फीचर्स से लैश है व फ्रंट में सेल्फी हेतु
16 MP का कैमरा देखने को मिल जाता है व वीडियो रिकॉर्डिंग हेतु इसमें 4k क्वालिटी का कैमरा देखने को मिल जाता है।
बैटरी
इस 5g स्मार्टफोन iQOO Neo 9 Pro में बैटरी कैपेसिटी की बात करें तो इसमें Li-Polymer टाइप का 5160 mAh वाला बैटरी इंबिल्टी किया गया है जो की कुछ इस प्रकार है की 120W Flash चार्जर के माध्यम से चार्ज किया जा सकता है।
परफॉरमेंस
यह 5g स्मार्टफोन iQOO Neo 9 Pro परफॉरमेंस के मामले में एकदम बहुत ही शानदार होने वाला है
क्योंकि इसमें फीचर्स के तौर पर Android v14 ओएस के साथ में एकदम तगड़ा प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Gen2 व ऑक्टा कोर जैसे तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो की फ़ोन को बहुत तेज़ी गति से परफॉर्म करने में हेल्प करता है।
iQOO Neo 9 Pro 5g का स्टोरेज व भारतीय बाजार में कीमत
iQOO Neo 9 Pro 5g फोन की कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा तीन प्रकार की स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है जिस वजह से इसका दाम बिल्कुल अलग-अलग है जो की क्रमशः पहला (8GB+128GB) वैरिएंट का दाम ₹34,998 रूपए, दूसरा (8GB+256GB) वैरिएंट का दाम ₹36,998 रूपए तथा तीसरा (12GB+256GB) वैरिएंट का दाम ₹38,998 रूपए है।
यदि आपको iQOO Neo 9 Pro 5g फोन बिल्कुल पसंद आ गया हो तो आप चाहे तो इस फोन को अपने नजदीकी इक शोरूम अन्यथा यह फ़ोन ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जिससे फ्लिपकार्ट ,अमेजॉन व क्रोमा पर उपलब्ध है इसको घर बैठे बैठे आसानी से बुक कर सकते हैं।
MobileTrends24 में आपका स्वागत है, जहाँ हम आपको टेक्नोलॉजी और मोबाइल ट्रेंड्स की बदलती दुनिया से रूबरू कराते हैं। मेरा नाम Mohan है, मोबाइल टेक्नोलॉजी से जुड़े विषयों पर लिखने और 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखने के साथ, मुझे इस क्षेत्र की जानकारी है।