Infinix Note 40 Pro Plus: धीरे – धीरे 5g स्मार्टफोन का डिमांड बहुत तेज़ी से बढ़ता ही जा रहा है स्मार्टफोन कंपनियां कस्टमर के डिमांड को पूरा करने के लिए तेज़ी से आगे आ रहीं हैं, ठीक इसी चीज़ को देखते हुए कंपनी इंफीनिक्स ने एक 5g स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। ऐसे में यदि आप कोई 20K से 25 K तक कोई बड़ियाँ कैमरा व शानदार डिस्प्ले तथा बैटरी कैपेसिटी वाले फ़ोन को खरीदने का सोच – विचार रहे हैं तो आपके लिए Infinix Note 40 Pro Plus फ़ोन के अच्छा विकल्प हो सकता है।
Infinix Note 40 Pro Plus का बेसिक फीचर्स
Feature | Details |
---|---|
Operating System | Android v14 |
Fingerprint Sensor | In Display |
Display | 6.78 inch, AMOLED Screen |
Protection | Corning Gorilla Glass 5 |
Rear Camera | 108 MP + 2 MP + 2 MP Triple with OIS |
Front Camera | 32 MP |
Chipset | Mediatek Dimensity 7020 |
Processor | 2.2 GHz, Octa Core |
Performance | Slow |
RAM | 12 GB RAM + 12 GB Virtual RAM |
Memory | Largest: 256 GB Inbuilt Memory |
Battery | 4600 mAh, Small |
Charging | 100W All Round FastCharge 2.0 |
कैमरा
वाकई Infinix Note 40 Pro Plus फ़ोन कैमरा के मामले में एकदम बवाल है क्योंकि इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप (108 MP + 2 MP + 2 MP) है जिसमें 108 MP का रियल कैमरा, 2 MP अल्ट्रावाइड सेंसर्स व 2 MP का सेंसर्स है।और वहीं फ्रंट में 32 MP का कैमरा देखने को मिल जाता है जिसके हेल्प से सेल्फी तथा वीडियो को बना सकतें हैं। हाँ एक बात इस फ़ोन के माध्यम से हम 2k वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकतें हैं।
डिस्प्ले
यह फ़ोन डिस्प्ले के मामले में एकदम ही शानदार है क्योंकि इसमें 6.78 इंच AMOLED स्क्रीन दिया गया है जिसका पिक्सेल रेसोलुशन 1080 x 2436 px व रिफ्रेश रेट 120 Hz है व प्रोटेक्शन हेतु इसमें Corning Gorilla Glass 5 का उपयोग किया गया है।
बैटरी कैपेसिटी
5g स्मार्टफोन Infinix Note 40 Pro Plus में पावर हेतु 4600 mAh एक लम्बी स्टोरेज वाला बैटरी देखने को मिल जाता है जो की कुछ इस प्रकार है की 100W All Round Fast Charge 2.0 के हेल्प यह फ़ोन 15 मिनट से 20 मिनट में चार्ज हो जाता है।
Connectivity
- 4G, 5G, VoLTE
- Bluetooth v5.3, WiFi, NFC
- USB-C v2.0
- IR Blaster
परफॉरमेंस
यह फ़ोन परफॉरमेंस के मामले में एकदम बेस्ट करने वाला है क्योंकि इसमें Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में इस फ़ोन में तगड़ा प्रोसेसर Mediatek Dimensity 7020 Chipset व 2.2 GHz, Octa Core Processor जैसे तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो की फ़ोन को एक तेज़ी गति से चलने में हेल्प करता है।
OnePlus Nord CE 2 का बाजार में कीमत
5g स्मार्टफोन Infinix Note 40 Pro Plus फ़ोन के कीमत की बात करें तो इसका भारतीय बाजार में दाम लगभग ₹23,569 रूपए है। हाँ यदि यह फ़ोन आपको बिलकुल पसंद आ गया हो तो आप चाहें तो इस फ़ोन को EMI पर भी लें सकतें हैं उसके लिए अपने नजदीक शोरूम पर कांटेक्ट करें।
5g स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 2 ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट ,अमेजॉन तथा क्रोमा पर अवेलेबल है आप चाहे तो इसको घर बैठे बैठे आसानी से बुक कर सकते हैं।
MobileTrends24 में आपका स्वागत है, जहाँ हम आपको टेक्नोलॉजी और मोबाइल ट्रेंड्स की बदलती दुनिया से रूबरू कराते हैं। मेरा नाम Mohan है, मोबाइल टेक्नोलॉजी से जुड़े विषयों पर लिखने और 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखने के साथ, मुझे इस क्षेत्र की जानकारी है।