अब हो गया सोने पर सुहागा …. ! Honor X60 Series फ़ोन मिल रहा है 14,000 रूपए के छूट पर, जाने तुरंत

Honor X60 Series : आए दिन नये नये स्मार्टफोन टेक बाजार में लॉन्च होते ही रहते हैं। यहां आपको बजट फ्रेंडली से लेकर प्रीमियम कीमत तक स्मार्टफोन मिल जाएगी। हाल ही में बाजार में आ गया है Honor X60 Series। इस सीरीज में कंपनी द्वारा दो मॉडल लॉन्च किया गया है। एक है Honor X60 और दूसरा है Honor X60 Pro। X50 सीरीज के सक्सेस के बाद यह स्मार्टफोन बाजार में उतारा गया है।

इसकी सबसे आकर्षक स्पेसिफिकेशन है इसकी कैमरा। इसमें 108 मेगापिक्सल की कैमरा दिया गया है। इसके चलते आप ताबड़तोड़ फोटो खींच सकेंगे। यह कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन है। जो हाई क्वालिटी पिक्चर खींचना पसंद करते हैं, उनके लिए एक ड्रीम मोबाइल हो सकता है। कंपनी ने प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर में कोई समझौता नहीं किया है।

Honor X60 की स्पेसिफिकेशन :

Display : इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच का टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इस मॉडल की रिफ्रेश रेट है 120Hz।

Processor : इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 7025 अल्ट्रा चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ मोबाइल में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर का उपयोग भी किया गया है।

Battery : Honor X60 में 35W की चार्जर के साथ 5,800mAh बैटरी आपको मिल जाएगी।

Honor X60 Pro की स्पेसिफिकेशन :

Display : इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस मॉडल की रिफ्रेश रेट है 120Hz।

Battery : Honor X60 Pro में 66W की चार्जर के साथ 6,000mAh बैटरी आपको मिल जाएगी।

Camera : इस स्मार्टफोन में कंपनी ने बैक पैनल में 108 मेगापिक्सल की प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल की बेस्ट सेंसर का उपयोग किया है। आगे की तरफ 8 मेगापिक्सल की सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।

Storage : इसमें आपको 12GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज मिल जाएगी।

Honor X60 Series की कीमत :

Honor X60 की 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल सिर्फ CNY 1,199 में उपलब्ध है। जो भारतीय रुपए में लगभग 14 हजार रुपए है। दूसरी तरफ 12GB+512GB मॉडल की कीमत इससे थोड़ी ज्यादा है। Honor X60 Pro 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल सिर्फ CNY 1,499 में उपलब्ध है। जो भारतीय रुपए में लगभग 18 हजार रुपए है। अभी सिर्फ चीन में ही लॉन्च हुआ है

my pic
Website | + posts

MobileTrends24 में आपका स्वागत है, जहाँ हम आपको टेक्नोलॉजी और मोबाइल ट्रेंड्स की बदलती दुनिया से रूबरू कराते हैं। मेरा नाम Mohan है, मोबाइल टेक्नोलॉजी से जुड़े विषयों पर लिखने और 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखने के साथ, मुझे इस क्षेत्र की जानकारी है।

Leave a Comment