Google Pixel 9 Pro: लो एप्पल का टक्कर देने आ गया OIS फीचर्स से लैश 16 GB रैम वाला गूगल के यह 5g फ़ोन, देखें पूरा फीचर्स

Google Pixel 9 Pro: स्मार्टफोन का क्रेज़ दुनिया भर सहित भारत में बहुत तेज़ी के साथ बढ़ रहा है जिसको देख हर एक स्मार्टफोन कंपनियां
एक से बढ़ कर एक फ़ोन लॉन्च कर रहें हैं ऐसे में अमेरिका का सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी Google ने भी एक प्रीमियम सेगमेंट में बहुत शानदार फ़ोन पेश किया है जो की iPhone के एकदम टक्कर का है।

इस फ़ोन में आज के जनरेशन के मुताबिक हर एक फीचर्स इसमें लैश है जिसमें 16 GB रैम के साथ में गूगल प्रोसेसर Google Tensor G4 का इस्तेमाल किया गया है।

तो चलिए इस 5G स्मार्टफोन गूगल पिक्सल 9 प्रो के परफॉर्मेंस ,स्पेसिफिकेशन तथा प्राइस वह कैमरा के विषय में थोड़ा डिटेल से जान लेते हैं।

Google Pixel 9 Pro का बेसिक फीचर्स

Android v14 ओएस के साथ में इस फ़ोन को कंपनी गूगल द्वारा पांच प्रकार के रंगो (Porcelain, Rose Quartz, Hazel, Obsidian) में पेश किया गया है तथा साथ में इसका डिमेशन 72 x 152.8 x 8.5 mm व फ़ोन का कुल वजन 199 ग्राम है।
16 GB रैम के साथ में इस फ़ोन में Google Tensor G4 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

FeatureDetails
Operating SystemAndroid v14
Fingerprint SensorIn Display
Screen Size6.3 inch
Screen TypeLTPO OLED
Screen Resolution1280 x 2856 pixels
Pixel Density494 ppi
Screen ProtectionCorning Gorilla Glass Victus 2
Refresh Rate120 Hz
Rear Camera50 MP + 48 MP + 48 MP Triple Camera with OIS
Video Recording8K @ 30 fps UHD
Front Camera42 MP
ChipsetGoogle Tensor G4
Processor3.1 GHz, Octa Core
RAM16 GB
Internal Storage256 GB
Battery Capacity4700 mAh
Fast Charging27W
Wireless Charging21W

गूगल पिक्सल 9 प्रो कैमरा

5g फ़ोन Google Pixel 9 Pro Camera
5g फ़ोन Google Pixel 9 Pro Camera

फोटोग्राफी हेतु 5G स्मार्टफोन गूगल पिक्सल 9 प्रो में कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक में ट्रिपल कैमरा दिया गया है जिसमें की 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा वह साथ में 48 मेगापिक्सल , 48 मेगापिक्सल का दो और कैमरा OIS फीचर से लैस है और वही फ्रंट में 42 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है तथा इस कमरे की हेल्प से 8 के क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्ड भी कर सकते हैं।

गूगल पिक्सल 9 प्रो डिस्प्ले

एक औसतन देखा जाए तो डिस्प्ले के मामले में या फोन बहुत ही अच्छा है क्योंकि इसमें 120 GHz रिफ्रेश रेट वाला 6.3 इंच एलटीपीयू एलईडी स्क्रीन दिया गया है जिसका डिस्पले रेजोल्यूशन 1280 * 2856 पिक्सल है तथा पिक्सल डेंसिटी 494 पी है वह ब्राइटनेस को मेंटेन करने हेतु 3000 निट्स दिए गए हैं साथ में डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करने हेतु कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का इस्तेमाल किया गया है।

गूगल पिक्सल 9 प्रो बैटरी

5G स्मार्टफोन गूगल पिक्सल 9 प्रो में बैटरी कैपेसिटी की बात करें तो इसमें 4700 mAh का नॉन – रिमूवेबल लिथियम बैटरी इनबिल्ट की गई है जो कि कुछ इस प्रकार है की चार्जिंग हेतु दो प्रकार के विकल्प दिए गए हैं जिसमें पहला 27 वॉट फ़ास्ट चार्जर तथा दूसरा 21 वॉट वायरलेस चार्जर।

गूगल पिक्सल 9 प्रो स्टोरेज

कंपनी द्वारा इस 5G स्मार्टफोन गूगल पिक्सल 9 प्रो को सिर्फ एक स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है जो की बहुत ही बड़ा है इसमें 16GB का रैम इंबिल्टी किया गया है जो की एप्स को संचालित करने हेतु बहुत ही जबरदस्त स्पेस है और वहीं 256 GB का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल जाता है।

Connectivity

  • 4G, 5G, VoLTE, Vo5G
  • Bluetooth v5.3, WiFi, NFC
  • USB-C v3.2

गूगल पिक्सल 9 प्रो परफॉर्मेंस

यह फ़ोन परफॉर्मेंस के मामले में वाकई बहुत ही शानदार होने वाला है क्योंकि इसमें फीचर के तौर पर Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में गूगल ने अपना प्रोसेसर गूगल टेंशन जी 4 चिपसेट तथा 3.1 3.1 GHz ऑक्टा कोर जैसे तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो कि फोन को बहुत ही तेजी गति से परफॉर्म करने में पूरी हेल्प करता है।

गूगल पिक्सल 9 प्रो Colors

इस फोन को कंपनी द्वारा पांच प्रकार के सबसे बेहतरीन रंगों में पेश किया गया है जो की क्रमशः Porcelain, Rose Quartz, Hazel, Obsidian रंगो में अलग – अलग दर्शाया गया है।

5g फ़ोन Google Pixel 9 Pro का भारतीय बाजार में कीमत

Google Pixel 9 Pro इस फोन की कीमत की बात करें तो यह एक प्रीमियम सेगमेंट का फोन है जिसका भारती बाजार में कीमत 1,09,999 रूपए है तथा


5g फ़ोन Google Pixel 9 Pro के फीचर्स के विषय में थोड़ा विस्तार से

गूगल के द्वारा लांच किए गए इस 5G स्मार्टफोन में फीचर की बात करें तो आज के युग को देखते हुए इसमें कई सारी बेहतरीन की फीचर से लैस किया गया है जिसमें की यूएसबी चार्जिंग ब्लूटूथ व GPU मेल -G715 MC7 देखने को मिल जाते हैं।

Q1. 5g फ़ोन Google Pixel 9 Pro फोन का भारती बाजार में कीमत कितना है ?

गूगल द्वारा लांच किए गए 5G स्मार्टफोन गूगल पिक्सल 9 प्रो का दाम एप्पल की कीमत के लगभग बराबर है क्योंकि 1,10,000 के तकरीबन बताया जा रहा है।

Q2. Google Pixel 9 Pro कैमरा के विषय में थोड़ा शार्ट में बताये

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में वॉइस फीचर से लैस कैमरा एकदम जबरदस्त दिया गया है जिसमें की बैक पैनल में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा वह 48 मेगापिक्सल का दो सपोर्टेड कैमरा है और वही फ्रंट में 42 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है।

Q3. कंपनी गूगल ने इस फ़ोन को कितने रंगो में पेश किया गया है ?

कंपनी द्वारा इस 5G स्मार्टफोन को पांच प्रकार के खूबसूरत रंगों में नीचे दर्शाया गया है जिसको जाने हेतु कृपया भी नीचे दिए गए टेबल को ध्यान पूर्वक देखें

Google Pixel 9 Pro Colors
Porcelain
Rose Quartz
Hazel
Obsidian

Q4. यह फ़ोन परफॉरमेंस के मामले में कैसा होने वाला है ?

यह फोन परफॉर्मेंस में अच्छा करने वाला है क्योंकि इसमें फीचर के तौर पर Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में गूगल का ही प्रोसेसर गूगल Google Tensor G4 चिपसेट तथा 3.1 GHz ऑक्टा कोर जैसे तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो कि फोन को तेजी का 30 परफॉर्म करने में पूरी हेल्प करता है

Q5. गूगल पिक्सल 9 प्रो 5G फोन में स्टोरेज

इस फोन में स्टोरेज के तौर पर एक बहुत ही जबरदस्त स्पेस दिया गया है जिसमें की 256 GB इंटरनल स्टोरेज तथा एप्स को संचालित करने हेतु 16GB का रैम इनबिल्ट किया गया है।

Q6. 5G फोन गूगल पिक्सल 9 प्रो की डिस्प्ले के बारे में थोड़ा शॉर्ट में बताएं

120 Hz रिफ्रेश रेट से लैश 6.3 इंच LTPO OLED स्क्रीन दिया गया है जिसका डिस्प्ले रेसोलुशन 1280 x 2856 Px तथा 494 ppi पिक्सेल डेंसिटी व साथ में प्रोटेक्शन हेतु कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास का भी इस्तेमाल किया गया है।

my pic
Website | + posts

MobileTrends24 में आपका स्वागत है, जहाँ हम आपको टेक्नोलॉजी और मोबाइल ट्रेंड्स की बदलती दुनिया से रूबरू कराते हैं। मेरा नाम Mohan है, मोबाइल टेक्नोलॉजी से जुड़े विषयों पर लिखने और 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखने के साथ, मुझे इस क्षेत्र की जानकारी है।

Leave a Comment