Oppo a3x: 5g फीचर्स से लैश 5000 mAh बैटरी वाला फ़ोन में मिल रहा मात्र ₹13,499 रूपए में , अब तुरंत बुक करो ……

.5g स्मार्टफोन का ट्रेंड दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है , ऐसे में यदि आप कोई स्मार्टफोन कम दाम में खरीदने का सोच – विचार रहें हैं तो आपके लिए Oppo a3x एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि इस फ़ोन में 5000 mAh बैटरी सहित + 128 GB इंटरल स्टोरेज देखने को मिल जाता है।

तो चलिए Oppo a3x 5g फ़ोन के विषय में थोड़ा डिटेल में कर के प्राइस सहित परफॉरमेंस, फीचर्स के विषय में जान लेते हैं।

Oppo a3x 5g Specifications

Android v14 के साथ इस फ़ोन में कई सारे और भी फीचर्स देखने को मिल जातें हैं जिसमें साइड फिंगरप्रिंट सेंसर्स व ओक्टा कोर प्रोसेसर तथा 128 GB इंटरल स्टोरेज व ऐसे कई प्रकार के और भी फीचर्स देखने को मिल जातें हैं।

Here’s a two-column table based on the details you’ve provided:

FeatureDetails
Operating SystemAndroid v14 (Good)
Thickness7.7 mm (Slim)
Weight187 g (Light)
Fingerprint SensorSide-mounted
Display Size6.67 inch (Large)
Display TypeLCD
Resolution720 x 1604 pixels (Poor)
Pixel Density395 ppi (Average)
Color GamutVivid Mode: 83% NTSC, Gentle Mode: 71% NTSC
Pixel ArrangementReal RGB
Contrast Ratio1500:1
Sunlight Screen SupportSupported
Brightness1,000 nits (HBM)
Display Packaging ProcessCOG Packaging Process
Refresh Rate120 Hz
Touch Sampling Rate240 Hz
Display DesignPunch Hole Display
Rear Camera8 MP (Average)
Video Recording1080p @ 30 fps FHD
Front Camera5 MP (Average)
ChipsetMediatek Dimensity 6300
Processor2.4 GHz, Octa Core (Fast)
RAM4 GB (Small)
Inbuilt Memory128 GB (Average)
Memory Card SlotHybrid
Connectivity4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.3, WiFi, USB-C v2.0
Battery Capacity5100 mAh (Large)
Charging45W SUPERVOOC Charging

Battery

Oppo a3x 5g फ़ोन के बैटरी कैपेसिटी की बात करें तो इसमें 5100 mAh का एक लम्बी स्टोरेज वाला बैटरी दिया गया है जो की कुछ इस प्रकार है की 45 वाट सुपरचार्जेर के मदद से यह बैटरी बहुत जल्द आसानी से चार्ज हो जाता है, व चार्ज होने के पश्चात एक अच्छा परफॉरमेंस सामने निकलकर चला आता है।

Performance

यह फ़ोन परफॉरमेंस के मामले में एक औसतन अच्छा ही होने वाला है क्योंकि इसमें Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में Mediatek Dimensity 6300 Chipset व 2.4 GHz, Octa Core Processor का इस्तेमाल किया गया है जो की फोन को एक तेज़ी गति से चलने में हेल्प करता है।

Connectivity

  • 4G, 5G, VoLTE
  • Bluetooth v5.3, WiFi
  • USB-C v2.0

Oppo a3x Price in India

इस फ़ोन के कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा Oppo a3x को दो प्रकार के स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है जिसके आधार पर इसका कीमत बिलकुल अलग – अलग है , जिसमे सबसे पहले (4GB+64GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹12,499 रूपए दूसरा (4GB+128GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹13,499 रूपए है।

ऐसे में यदि आपको कम पैसे में 5g स्मार्टफोन Oppo a3x पूरा पसंद आ गया है तो आप चाहें इस फ़ोन को घर बैठे – बैठे आसानी से खरीद सकतें हैं उसके लिए आपको ऑनलाइन इ- कॉमर्स साइट जैसे फ्लिपकार्ट, अमेज़न व क्रोमा पर विजिट करके बुक कर सकतें हैं।

my pic
Website | + posts

MobileTrends24 में आपका स्वागत है, जहाँ हम आपको टेक्नोलॉजी और मोबाइल ट्रेंड्स की बदलती दुनिया से रूबरू कराते हैं। मेरा नाम Mohan है, मोबाइल टेक्नोलॉजी से जुड़े विषयों पर लिखने और 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखने के साथ, मुझे इस क्षेत्र की जानकारी है।

Leave a Comment