Oppo A3 Pro 5G: वर्तमान में 5g स्मार्टफोन का डिमांड बहुत तेज़ी के साथ में बढ़ता ही जा रहा है ऐसे में यदि आप कोई OPPO का अच्छा – खासा फ़ोन बजट में खरीदने का सोच – विचार रहें हैं तो आपके लिए Oppo A3 Pro एक बहुत अच्छा विकल्प हो जाता है क्योंकि इसमें 5100 mAh बैटरी के साथ में तगड़ा प्रोसेसर व MediaTek Dimensity 6300 जैसे अनेकों लैटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।
Best Oppo 5g Smartphone Under 20,000 Buy in 2024 का बेसिक फीचर्स
बेसिक फीचर्स के तौर पर Android v14 ओएस के साथ में इस फ़ोन में का डायमेंशन (76.14 x 165.79 x 7.68 mm) व फ़ोन का कुल वजन 186 ग्राम है। यह फ़ोन इंडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर्स से लैश है जिसके डिस्प्ले में 120 Hz रिफ्रेश रेट वाला स्क्रीन दिया गया है व फ़ोन परफॉरमेंस के परफॉरमेंस को बहेतर बनाने हेतु इसमें मेडिएटेक डीमेंसिटी 6300 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।
कैमरा
एक औसत देखा जाए तो ओप्पो का यह फोन कैमरा के मामले में बहुत ही अच्छा है क्योंकि इसमें फोटोग्राफी है हेतु बैक पैनल में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा तथा दो मेगापिक्सल का सपोर्टेड कैमरा दिया गया है और वही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट में सेल्फी कैमरा दिया गया है इसकी हेल्प से 1080 P कॉलिटी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं और इस कमरे की हेल्प से आप 1080p क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं।
डिस्प्ले
वहीं Oppo A3 Pro 5G फ़ोन के डिस्प्ले की बात करें तो यह डिस्प्ले के मामले में वाकई बहुत शानदार होने वाला है क्योंकि इसमें 6.67 इंच LCD स्क्रीन दिया गया है जिसका डिस्प्ले रेसोलुशन (720 x 1604 pixels) व पिक्सेल डेंसिटी 264 ppi है तथा फ़ोन में 1000 निट्स ब्राइटनेस को मेन्टेन करने हेतु दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz है।
बैटरी
5g स्मार्टफोन Oppo A3 Pro बैटरी के मामले में बहुत ही शानदार होने वाला है क्योंकि इसमें लिथियम आयन से बने 5000 इमेज का बैटरी इनबिल्ट किया गया है जो की एक नॉन रिन्यूएबल तकनीक पर आधारित है तथा इस फोन में चार्जिंग हेतु 45 वाट का सुपर चार्ज दिया गया है जो कि लगभग 45 से 50 मिनट की अंतराल में बैटरी को जीरो से 100% चार्ज कर देता है।
जब बैटरी पूरी तरीके से चार्ज है तो चाहे आप इंटरनेट चलाएं, वीडियो या फिर कॉलिंग यह एक बहुत ही साझेदारी तरीके से बैटरी बैकअप देखने को मिल जाता है।
Oppo A3 Pro 5G फ़ोन का भारतीय बाजार में कीमत
लोगों के जरूरत को ध्यान में रखते हुए कंपनी ओप्पो ने 5G स्मार्टफोन Oppo A3 Pro को दो प्रकार के स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है जिसमें की पहली स्टोरेज (8GB+128GB) का बाजार में दाम ₹17,999 रूपए तथा दूसरा स्टोरेज वैरिएंट (8GB+256GB) का दाम ₹19,999 रूपए है।
बजट में मिल रहे हैं 5G स्मार्टफोन Oppo A3 Pro यदि आपको बिल्कुल ही पसंद आ गया हो तो आप चाहे तो इस फोन को अपने नजदीकी किसी ओप्पो के शोरूम से ले सकते हैं अन्यथा यह फोन ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजॉन ,व क्रोमा पर उपलब्ध है आप इसको घर बैठे- बैठे आसानी से बुक कर सकते हैं यह आपकी बिल्कुल चॉइस के ऊपर निर्भर करता है।
MobileTrends24 में आपका स्वागत है, जहाँ हम आपको टेक्नोलॉजी और मोबाइल ट्रेंड्स की बदलती दुनिया से रूबरू कराते हैं। मेरा नाम Mohan है, मोबाइल टेक्नोलॉजी से जुड़े विषयों पर लिखने और 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखने के साथ, मुझे इस क्षेत्र की जानकारी है।