Best OnePlus Smartphone Under 35,000: गेमिंग के लिए एकदम तगड़ा स्मार्टफोन OnePlus Nord 4 फ़ोन , देखें पूरा फीचर्स

यदि आप OnePlus का कोई बेस्ट 5g स्मार्टफोन खरीदने का सोच – विचार रहें हैं तो के बहुत अच्छा विकल्प हो जाता है यह फ़ोन गेमिंग के लिए एकदम बहुत अच्छा – विकल्प हो जाता है क्योंकि इसमें स्नैपड्रगन प्रोसेसर Amoled के साथ में 5500 mAh बैटरी तथा कई और भी नए फीचर्स देखने को मिल जातें हैं।

Best OnePlus Smartphone Under 35,000: गेमिंग फ़ोन OnePlus Nord 4 का बेसिक फीचर्स

Android v14 ओएस के साथ में 6.74 inch AMOLED डिस्प्ले वाला 50 MP का OIS फीचर्स वाला कैमरा दिया गया है तथा साथ में स्नैपड्रगन प्रोसेसर व ऑक्टा कोर का इस्तेमाल किया गया है व इस फ़ोन में इंडिस्प्ले फिंगरप्रिंट देखने को मिल जातें हैं।

FeatureDetails
Operating SystemAndroid v14
Fingerprint SensorIn Display Fingerprint Sensor
Screen Size6.74 inch, AMOLED Screen
Screen Resolution1240 x 2772 pixels
Pixel Density450 ppi
Peak Brightness2150 nits
PWMUp to 2160 Hz
Color Gamut100% sRGB, 100% Display P3, 10-bit Color Depth
HDR SupportHDR10+, Ultra HDR, ProXDR
Additional Screen FeaturesAqua Touch, Screen color mode, color temperature, Eye comfort, Bedtime mode
Brightness ModesAuto brightness, Manual brightness, Dark mode
Refresh Rate120 Hz
Rear Camera50 MP + 8 MP Dual with OIS
Video Recording (Rear)4K @ 60 fps UHD
Front Camera16 MP
Camera Sensor (Rear)Sony LYTIA
ProcessorQualcomm Snapdragon 7+ Gen3, 2.8 GHz Octa Core
Battery Capacity5500 mAh
Charging100W Supervooc Fast Charging

Display

वनप्लस का यह फ़ोन डिस्प्ले के मामले में बहुत शानदार होने वाला है क्योंकि इसमें 6.74 इंच AMOLED स्क्रीन दिया गया है जिसका डिस्प्ले रेसोलुशन 1240 x 2772 pixels व पिक्सेल डेंसिटी 450 ppi है तथा ब्राइटनेस को मेंटेन करने हेतु इसमें एक 2150 निट्स दिया गया है जिस वजह से यह डिस्प्ले के मामले में बहुत शानदार होने वाला है।

Camera

वनप्लस नॉर्ड 4 कैमरा के मामले में भी बहुत ही अच्छा होने वाला है कि इसमें फोटोग्राफी हेतु ओस फीचर से लैस 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो की Sony LYTIA के हेल्प से निर्माण किया गया है तथा साथ में 8 मेगापिक्सल का सपोर्टेड कैमरा भी है और वही फ्रंट में सेल्फी लेने हेतु 16 K का कैमरा दिया गया है और इस फोन के कैमरे की हेल्प से आप 4K क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं।

Battery

बैटरी क्वालिटी के मामले में एयरफोन बहुत ही अच्छा होने वाला क्योंकि इसमें लिथियम और से बना 5500 एम का बैटरी इनबिल्ट किया गया है जो की एक नाम रिन्यूएबल तकनीक पर आधारित है। साथ ही इस फोन को आप 100 वॉट सुपर चार्ज की हेल्प से मात्र 21 मिनट में ही 0 से 100% चार्ज कर सकते हैं

Performance

यह फ़ोन परफॉर्मेंस के मामले में वाकई बहुत ही अच्छा होने वाला है क्योंकि इसमें पिक्चर के तौर पर आज की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जिसमें की एंड्रॉयड भी 14 ओस के साथ में एकदम तगड़ा प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 7 + Gen3 के साथ में 2.8 GHz ऑक्टा कोर जैसे तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो कि फोन को बहुत ही तेजी गति से परफॉर्म करने हेतु पूरी तरीके से निर्भर है।

Price

5g स्मार्टफोन OnePlus Nord 4 फ़ोन की कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा इस फोन को तीन प्रकार के अलग-अलग स्टोरी वेरिएंट में पेश किया गया है जिसमें पहला स्टोरेज वैरिएंट (8GB+128GB) का बाजार में दाम ₹29,998 रूपए , दूसरा स्टोरेज का वैरिएंट (8GB+256GB) का दाम ₹31,839 तथा तीसरा स्टोरेज वैरिएंट (12GB+256GB) का दाम ₹35,199 रूपए है।

my pic
Website | + posts

MobileTrends24 में आपका स्वागत है, जहाँ हम आपको टेक्नोलॉजी और मोबाइल ट्रेंड्स की बदलती दुनिया से रूबरू कराते हैं। मेरा नाम Mohan है, मोबाइल टेक्नोलॉजी से जुड़े विषयों पर लिखने और 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखने के साथ, मुझे इस क्षेत्र की जानकारी है।

Leave a Comment