Poco x6 Pro:5000 mAh बैटरी व 120 Hz रिफ्रेश रेट वाला यह 5g फ़ोन देखें पूरा फीचर्स

भारतीय बाजार में एक से बढ़ कर एक स्मार्टफोन कम्पनियाँ ग्राहकों के डिमांड को पूरा करने हेतु 5g स्मार्टफोन लॉन्च कर रहें हैं ऐसे में पोको नामक एक चाइनीस ब्रांड द्वारा मिड रेंज में बहुत ही शानदार परफॉरमेंस से लैश AMOLED स्क्रीन वाला एक अच्छा फ़ोन पेश किया गया है जिसका नाम Poco x6 Pro है।

5g स्मार्टफोन Poco X6 Pro में Android v14 ओएस के साथ में 120 रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है साथ ही OIS फीचर्स से लैश 5000 mAh का बैटरी भी इंबिल्टी किया गया है।

तो चलिए 5G स्मार्टफोन Poco x6 Pro के विषय में थोड़ा डिटेल से हर एक जानकारी को जान लेते हैं।

Poco x6 Pro
Poco x6 Pro Camera

5g स्मार्टफोन Poco X6 Pro बेसिक फीचर्स

इस 5g स्मार्टफोन Poco X6 Pro फ़ोन को कंपनी द्वारा तीन प्रकार के रंगो (Black, White, Mint) में पेश किया गया है जिसका डायमेंशन 74.34 x 160.45 x 8.35 mm तथा फ़ोन का कुल वजन 190 ग्राम है। 12 GB रैम से लैश इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 8300 Ultra प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

FeatureDetails
Operating SystemAndroid v14
Fingerprint SensorIn-Display
Screen Size6.67 inch, OLED
Screen QualityAverage
Resolution1220 x 2712 pixels
Pixel Density446 ppi
Screen ProtectionCorning Gorilla Glass
Refresh Rate120 Hz
Touch Sampling Rate480 Hz
Rear Camera64 MP + 8 MP + 2 MP Triple Camera with OIS
Camera PerformanceAverage
Video Recording4K @ 24 fps UHD
Front Camera16 MP
ChipsetMediatek Dimensity 8300 Ultra
Processor3.35 GHz, Octa Core
Processor PerformanceFastest
RAM12 GB
Memory Size512 GB Inbuilt
Battery Capacity5000 mAh
Battery PerformanceAverage
Charging67W Fast Charging

कैमरा व डिस्प्ले

फोटोग्राफी हेतु इस फ़ोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 64 MP का प्राइमरी कैमरा , 8 MP का मैक्रो
कैमरा व 2 MP का सेंसर्स OIS फीचर्स में दिए गए हैं व फ्रंट में 16 MP का कैमरा दिया गया है तथा इस कैमरा के माधयम से 4k क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्ड कर सकतें हैं।

साथ ही इस फ़ोन में 120 Hz वाला बेसिक डिस्प्ले दिया गया है जिसका डिस्प्ले रेसोलुशन 1220 x 2712 Px
व ब्राइटनेस को मेन्टेन करने हेतु 1800 Nits दिए गए हैं व प्रोटेक्शन हेतु कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास का उपयोग किया गया है।

Poco X6 Pro परफॉरमेंस एवं बैटरी

इस 5g फ़ोन Poco X6 Pro में 5000 mAh का Li-Po नॉन – रिमूवेबल बैटरी इंबिल्टी किया गया है जो की कुछ इस प्रकार , 67W Fast चार्जिंग के हेल्प से (0 से 100 %) लगभग 45 मिनट में चार्ज हो जाता है। और हाँ परफॉरमेंस के मामले में यह फ़ोन एक औसत अच्छा करने वाला है क्योंकि इसमें फीचर्स के तौर पर Android v14 ओएस के साथ में प्रोसेसर Mediatek Dimensity 8300 Ultra चिपसेट व 3.35 GHz ऑक्टा कोर जैसे तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो की फ़ोन को एकदम तेज़ी गति से परफॉर्म करने में पूरी हेल्प करता है।

Poco X6 Pro का भारतीय बाजार में कीमत

Poco X6 Pro 5G फ़ोन के कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा इस फ़ोन को दो प्रकार के स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है जो की क्रमशः पहला (8GB+256GB) वैरिएंट का दाम ₹23,999 रूपए तथा दूसरा (12GB+512GB) वैरिएंट का दाम ₹25,999 रूपए है।

5g स्मार्टफोन Poco X6 Pro यदि आपको बिल्कुल पसंद आ गया हो तो आप चाहे तो इस फोन को अपने किसी नजदीकी पोको की शोरूम से भी ले सकते हैं अन्यथा या फोन ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट ,अमेजॉन, व क्रोमा पर भी उपलब्ध है आप इसको घर बैठे- बैठे आसानी से बुक कर सकते हैं।

my pic
Website | + posts

MobileTrends24 में आपका स्वागत है, जहाँ हम आपको टेक्नोलॉजी और मोबाइल ट्रेंड्स की बदलती दुनिया से रूबरू कराते हैं। मेरा नाम Mohan है, मोबाइल टेक्नोलॉजी से जुड़े विषयों पर लिखने और 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखने के साथ, मुझे इस क्षेत्र की जानकारी है।

Leave a Comment