Samsung Galaxy S24 Ultra:लो DSRL का भी निकला 200 MP कैमरा वाला यह 5g स्मार्टफोन , AI फीचर्स से लैश

दक्षिण कोरिया का सबसे मशहूर कंपनी सैमसंग ने प्रीमियम सेगमेंट में एप्पल के टक्कर का बहुत ही शानदार फ़ोन AI फीचर्स से लैश एक 5g स्मार्टफोन पेश किया है , जी हाँ उसका नाम Samsung Galaxy S24 Ultra है। यह फ़ोन 200 MP कैमरा के साथ में स्नैपड्रगन प्रोसेसर से लैश 5000 mAh बैटरी में डयनमिक AMOLED स्क्रीन से लैश है।

तो चलिए प्रीमियम सेगमेंट फ़ोन Samsung Galaxy S24 Ultra के विषय में थोड़ा डिटेल्स से हर एक जानकारी को जान लेते हैं।

Samsung Galaxy S24 Ultra का बेसिक स्पेसिफिकेशन्स

Android v14 ओएस के साथ में इस प्रीमियम सेगमेंट 5g सैमसंग फ़ोन का डायमेंशन 79 x 162.3 x 8.6 mm px है तथा फ़ोन का कुल वजन 232 ग्राम देखने को मिल जाता है। Ai फीचर्स से लैश सैमसंग गैलेक्सी s24 अल्ट्रा फ़ोन 6 प्रकार के रंगो में (Titanium Black, Titanium Gray, Titanium Violet, Titanium Yellow, Titanium Blue, Titanium Green, Titanium Orange) में पेश किया गया है तथा Snapdragon प्रोसेस्सर से लैश 200 MP कैमरा में है यह फ़ोन।

FeatureDetails
Operating SystemAndroid v14
Fingerprint SensorIn Display
Screen Size6.8 inch, LTPO AMOLED
Resolution1440 x 3120 pixels
Pixel Density505 ppi
Peak Brightness2600 nits
Screen ProtectionCorning Gorilla Glass Armor
Refresh Rate120 Hz
Rear Camera200 MP Quad Rear Camera with OIS
Video Recording8K @ 24 fps UHD
Front Camera12 MP
ChipsetQualcomm Snapdragon 8 Gen3
Processor3.3 GHz, Octa Core
RAM12 GB
Internal Memory256 GB
Battery Capacity5000 mAh
Charging Speed45W Fast Charging
Wireless Charging15W Wireless Charging
Reverse Charging4.5W Reverse Wireless Charging

Samsung Galaxy S24 Ultra का कैमरा व डिस्प्ले

5g स्मार्टफोन Samsung Galaxy S24 Ultra कैमरा के मामले में एकदम शानदार है क्योंकि फोटोग्राफी हेतु बैक पैनल में चार कैमरा सेटअप दिए गए हैं जिसमें 200 MP का वाइड एंगल & 2x ऑप्टिकल क्वालिटी zoom , 12 MP वाइड कैमरा व 50 MP का ऑप्टिकल ज़ूम व 10 MP का 3x ज़ूमर है वहीं फ्रंट में सेल्फी तथा वीडियो बनाने हेतु 12 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy S24 Ultra Camera
Samsung Galaxy S24 Ultra Camera

साथ ही यह फ़ोन डिस्प्ले के मामले में बहुत ही शानदार होने वाला है क्योंकि इसमें 120 Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.8 इंच LTPO अमोलेड स्क्रीन दिया गया है जिसका डिस्प्ले रेसोलुशन 1440 x 3120 Px तथा पिक्सेल डेंसिटी 505 ppi व ब्राइटनेस को मेन्टेन करने हेतु 2600 निट्स दिया गया है व डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करने हेतु कोर्निंग गोरिल्ला गिलास आर्मर का उपयोग किया गया है।

बैटरी स्टोरेज व परफॉरमेंस

5g सैमसंग गैलेक्सी s 24 अल्ट्रा फ़ोन में नॉन – रिमूवेबल Li-Po तकनीक पर आधारित 5000 mAh का बैटरी इंबिल्टी किया गया है जो की कुछ इस प्रकार है चार्जिंग के लिए के लिए तीन प्रकार के विकल्प दिए गए है जिसमें पहला 45W फ़ास्ट चार्जर , दूसरा 15W विरलेस चार्जर तथा तीसरा 4.5 रिवर्स चार्जर दिया गया है।

यह फ़ोन परफॉरमेंस के मामले में भी एकदम शानदार होने वाला है क्योंकि इसमें फीचर्स के तौर Android v14 ओएस के साथ में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 8 Gen3 चिपसेट प्रोसेसर के साथ में 3.3 GHz ऑक्टा कोर जैसे तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो की फ़ोन को एकदम तेज़ी गति से परफॉर्म करने में पूरी हेल्प करता है।

Samsung Galaxy S24 Ultra का स्टोरेज व भारतीय बाजार में कीमत

5g स्मार्टफोन Samsung Galaxy S24 Ultra के कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा तीन प्रकार के अलग – अलग स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है जो की क्रमशः पहला (12GB+256GB) स्टोरेज वैरिएंट का दाम ₹1,06,390 रूपए , दूसरा (12GB+512GB) स्टोरेज वैरिएंट का दाम ₹1,23,290 रूपए तथा तीसरा (12GB+1TB) वैरिएंट का दाम ₹1,59,998 रूपए है।

हं यदि आपको प्रीमियम सेगमेंट का 5g स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी s 24 अल्ट्रा बिलकुल पसंद आ गया है तो आप चाहे इस फ़ोन को नजदीकी किसी सैमसंग के शोरूम से या फिर ऑनलाइन साइट जैसे ऑफिसियल साइट, फ्लिपकार्ट , अमेज़न व क्रोमा से बुक कर सकतें हैं।

my pic
Website | + posts

MobileTrends24 में आपका स्वागत है, जहाँ हम आपको टेक्नोलॉजी और मोबाइल ट्रेंड्स की बदलती दुनिया से रूबरू कराते हैं। मेरा नाम Mohan है, मोबाइल टेक्नोलॉजी से जुड़े विषयों पर लिखने और 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखने के साथ, मुझे इस क्षेत्र की जानकारी है।

Leave a Comment