OPPO Reno12 Pro: फास्टेस्ट प्रोसेसर मेडिएटेक डीमेंसिटी से लैश 12 GB रैम वाला यह 5g स्मार्टफोन 5000 mAh बैटरी में

फेमस चाइनाइस स्मार्टफोन कंपनी Oppo ने प्रीमियम रेंज में एकदम तगड़ा प्रोसेसर में MediaTek डीमेंसिटी वाला यह 5g स्मार्टफोन OPPO Reno12 Pro को भारतीय बाजार में पेश किया है जिसमें 5000 mAh बैटरी व सुपरचार्जेर व 120 Hz रिफ्रेश रेट में यह फ़ोन शामिल है।

5g स्मार्टफोन OPPO Reno12 Pro का बेसिक स्पेसिफिकेशन्स

5g स्मार्टफोन ओप्पो रेनो 12 प्रो फ़ोन में एंड्राइड v14 ओएस की फीचर्स दिया गया है तथा इस फ़ोन का डायमेंशन 161.4 mm x 74.8 mm x 7.40 mm व कुल वजन 180 ग्राम है तथा कंपनी द्वारा इस फ़ोन को दो प्रकार के रंगो में (Space Brown, Sunset Gold) में पेश किया गया है।

FeatureDetails
Operating SystemAndroid v14
ProcessorMediaTek Dimensity 7300 Energy
Rear Camera50 MP + 8 MP + 50 MP
Front Camera50 MP
Battery5000 mAh
Display6.7 inches (17.02 cm) Flexible AMOLED
Screen ProtectionCorning Gorilla Glass, Glass Victus 2
Refresh Rate120 Hz

डिस्प्ले एवं कैमरा

OPPO Reno12 Pro
OPPO Reno12 Pro Camera & Display

यह फ़ोन डिस्प्ले के मामले में शानदार है क्योंकि इसमें 120 Hz रिफ्रेश रेट वाला में 6.7 इंच का फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन साइज 6.7 इंच व डिस्प्ले रेसोलुशन 1080×2412 px व पिक्सेल डेंसिटी 394 ppi है। वहीं प्रोटेक्शन हेतु इसमें कोर्निंग गोरिल्ला गिलास का उपयोग किया गया है जिसका पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स है।

वहीं कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फ़ोन के बैक में 50 MP प्राइमरी कैमरा 8 MP का Macro तथा 50 MP का सेंसर्स दिया गया है। वहीं फ्रंट में 50 MP का प्राइमरी कैमरा है।

बैटरी व प्रोसेसर के मामले में कैसा है ?

इस फ़ोन में बैटरी कैपेसिटी की बात करें तो Li – Polymer का 5000 mAh का Non – removable बैटरी दिया गया है जो ककी कुछ इस प्रकार है की 80W Super Vooc चार्जर के हेल्प से पूरा 100 % बैटरी लगभग 46 मिनट में चार्ज हो जाता है।

साथ ही गेमिंग के मामले में यह फ़ोन एकदम शानदार होने वाला है क्योंकि इसमें एक एवरेज प्रोसेसर मेडिएटेक डीमेंसिटी 7300 चिपसेट व ओक्टा कोर 2.5 GHz जैसे तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो की फ़ोन की परफॉरमेंस बढ़ाने में पूरी हेल्प करता है।

OPPO Reno12 Pro का स्टोरेज व भारतीय बाजार में दाम

Oppo Reno 12 Pro 5G फ़ोन के कीमत की बात करें तो 12 GB रैम व 256 GB इंटरनल स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम 34,200 रूपए है वैसे यदि आप यदि आप चाहें तो इस फ़ोन को घर बैठे – बैठे बहुत आसानी से खरीद सकतें हैं उसके लिए आपको ऑफिसियल साइट या फिर फ्लिपकार्ट , अमेज़न व क्रोमा पर विजिट कर सकतें हैं।

my pic
Website | + posts

MobileTrends24 में आपका स्वागत है, जहाँ हम आपको टेक्नोलॉजी और मोबाइल ट्रेंड्स की बदलती दुनिया से रूबरू कराते हैं। मेरा नाम Mohan है, मोबाइल टेक्नोलॉजी से जुड़े विषयों पर लिखने और 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखने के साथ, मुझे इस क्षेत्र की जानकारी है।

Leave a Comment