Realme 12 Pro Plus: फटाफ़ट से चार्ज होगा यह फ़ोन , 12 GB RAM में लैश यह 5g फ़ोन

इस वर्ष 2024 में यदि आप कोई बेस्ट रियलमी फ़ोन खरीदने का सोच – विचार रहें हैं तो आपके लिए रियलमी 12 प्रो प्लस एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि इसमें 12 GB RAM के साथ में Snapdragon प्रोसेसर व OIS जैसे कई आधुनिक फीचर्स से लैश है यह फ़ोन।

तो चलिए दोस्तों Realme 12 Pro Plus फ़ोन के विषय में थोड़ा डिटेल से हर एक चीज़ों के विषय में जान लेते हैं।

Realme 12 Pro Plus Basic Features

डिजिटल दौर के मुताबिक इस फ़ोन में कई सारे बहेतरीन फीचर्स दिए गए हैं, जो Android v14 ओएस के साथ में इस फ़ोन का थिच्नेस्स 8.75 mm है तथा फ़ोन का कुल वजन 196 ग्राम व इंडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर्स देखने को मिल जाता था।

FeatureDetails
Operating SystemAndroid v14
Display Size6.7 inch, AMOLED Screen
Resolution1080 x 2412 pixels
Refresh Rate120 Hz
Touch Sampling Rate240 Hz
Rear Camera64 MP + 50 MP + 8 MP Triple Camera with OIS
Video Recording4K @ 30 fps UHD
Front Camera32 MP
ProcessorQualcomm Snapdragon 7s Gen2 Chipset, 2.4 GHz Octa Core Processor
RAM8 GB + 8 GB Virtual RAM
Storage128 GB Inbuilt Memory
Battery Capacity5000 mAh
Charging67W SUPERVOOC Charge

कैमरा एवं डिस्प्ले

Realme 12 Pro Plus Camera
Realme 12 Pro Plus Camera

फोटोग्राफी हेतु 5g स्मार्टफोन रियलमी 12 प्रो प्लस में कैमरा की बात करें तो इसके बैक में OIS फीचर्स में 64 MP का कैमरा व साथ दो और 50 MP + 8 MP का सपोर्टेड कैमरा है तथा फ्रंट में सेल्फी लेने हेतु 32 MP का कैमरा देखने को मिल जाता है जिसका वीडियो क्वालिटी 4k क्वालिटी का है।

बैटरी

फोटोग्राफी हेतु 5g स्मार्टफोन रियलमी 12 प्रो प्लस में कैमरा की बात करें तो इसके बैक में OIS फीचर्स में 64 MP का कैमरा व साथ दो और 50 MP + 8 MP का सपोर्टेड कैमरा है तथा फ्रंट में सेल्फी लेने हेतु 32 MP का कैमरा देखने को मिल जाता है जिसका वीडियो क्वालिटी 4k क्वालिटी का है।

साथ ही डिस्प्ले के मामले में बहुत शानदार है क्योंकि इसमें 120 Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच AMOLED स्क्रीन वाला डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेसोलुशन 1080 x 2412 px व पिक्सेल डेंसिटी 393 ppi है।

परफॉर्मेंस

परफॉरमेंस के मामले में यह 5g स्मार्टफोन बहुत अच्छा करने वाला है क्योंकि इसमें फीचर्स के तौर पर Android v14 ओएस के साथ में तगड़ा प्रोसेसर Snapdragon व Octa Core जैसे तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो की फ़ोन को एकदम तेज़ी गति से परफॉर्म करने में हेल्प करता है।

Realme 12 Pro Plus स्टोरेज व कीमत

Realme 12 Pro Plus फ़ोन के कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा इस फ़ोन को तीन प्रकार के स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है जिसके आधार पर इसका कीमत बिलकुल अलग – अलग है जिसमें पहला (8GB+128GB) वैरिएंट का दाम ₹25,999 रूपए , दूसरा (8GB+256GB) वैरिएंट का दाम ₹26,095 रूपए तथा तीसरा (12GB+256GB ) वैरिएंट का दाम ₹28,498 रूपए है।

आप अपने बजट व जरुरत अनुसार इस फ़ोन के किसी भी एक वैरिएंट वाले फ़ोन को खरीद सकतें हैं, यह आपके ऊपर निर्भर करता है।

my pic
Website | + posts

MobileTrends24 में आपका स्वागत है, जहाँ हम आपको टेक्नोलॉजी और मोबाइल ट्रेंड्स की बदलती दुनिया से रूबरू कराते हैं। मेरा नाम Mohan है, मोबाइल टेक्नोलॉजी से जुड़े विषयों पर लिखने और 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखने के साथ, मुझे इस क्षेत्र की जानकारी है।

Leave a Comment