OnePlus Nord CE 2 Lite 5G: तुरंत देखों बजट में आ गया OnePlus का 5g स्मार्टफोन, उपयुक्त 5000 mAh के साथ में 64 MP का कैमरा

वर्तमान समय में 5g स्मार्टफोन का डिमांड बहुत तेज़ी से आगे बढ़ता ही जा रहा है ऐसे में आपके लिए हम 5g फीचर्स वाला एक शानदार स्मार्टफोन लेकर आ गए हैं, इस फ़ोन में में आपको आज के दौर के मुताबिक हर एक फीचर्स, 5000 mAh दमदार बैटरी व 64 MP का कैमरा जैसे अनेकों फीचर्स देखने को मिल जातें हैं।

कैमरा

onePlus के इस कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक में ट्रिपल कैमरा दिया गया है जिसमें 64 MP का रियल कैमरा, 2 MP का Micro व 2 MP का सेंसर्स दिया हुआ है जो की फोटोग्राफी के लिए बहुत ही बेस्ट स्मार्टफोन कही जा सकती है टॉप सेल्फी तथा वीडियो बनाने हेतु इसमें 16 MP का कैमरा दिया गया है।

डिस्प्ले

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G  Display
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G Display

OnePlus के यह फ़ोन डिस्प्ले के मामले में बहुत ही जबजस्त है क्योंकि IPS LCD स्क्रीन से लैश यह डिस्प्ले जिसका साइज 6.59 इंच व डिस्प्ले रेसोलुशन 1080 x 2412 px है तथा पिक्सेल डेंसिटी 401 ppi व रिफ्रेश रेट 120 Hz , जो की डिस्प्ले को स्मूथ व सरल बनता है।

बैटरी एवं परफॉरमेंस

OnePlus Nord CE 2 लाइट फ़ोन में 5000 mAh एक लम्बी स्टोरेज वाला एक बैटरी देखने को मिलता है जो की कुछ इस प्रकार है की 33 वाट फ़ास्ट चार्जिंग के हेल्प से इस बैटरी को आप आसानी से चार्ज कर सकतें हैं। प्रायः पूरा फुल चार्ज होने के पश्चात यह फ़ोन लगभग 1 दिन आराम से चल ही जायेगा।

परफॉरमेंस के तौर पर यह फ़ोन बहुत ही तगड़ा परफॉर्म करने वाला है क्योंकि इसमें फीचर्स के तौर पर Android v12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में तगड़ा प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 695 व ओक्टा कोर तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो की फ़ोन व एप्प्स को एक तेज़ी गति से परफॉर्म करने में हेल्प करता है।

कनेक्टिविटी

  • 4G, 5G, VoLTE
  • Bluetooth v5.2, WiFi
  • USB-C v2.0

स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 2 Lite 5gका कीमत

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G फ़ोन के कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा इस फ़ोन को तीन प्रकार के अलग – अलग स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है जिसके आधार पर इसका कीमत बिलकुल ही भिन्न जो की क्रमशः पहला (6GB+128GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹16,813 रूपए , वहीं दूसरा (8GB+128GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹17,999 रूपए तथा तीसरा (8GB+256GB) का दाम ₹24,999 रूपए है।

हाँ यदि कम दाम में यह फ़ोन आपको बिलकुल पसंद आ गया तो आप चाहे तो इस फ़ोन को अपने नजदीकी शोरूम या फिर ऑनलाइन e – कॉमर्स साइट जैसे फ्लिपकार्ट, अमेज़न व क्रोमा से आसानी से बुक कर सकतें हैं।

my pic
Website | + posts

MobileTrends24 में आपका स्वागत है, जहाँ हम आपको टेक्नोलॉजी और मोबाइल ट्रेंड्स की बदलती दुनिया से रूबरू कराते हैं। मेरा नाम Mohan है, मोबाइल टेक्नोलॉजी से जुड़े विषयों पर लिखने और 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखने के साथ, मुझे इस क्षेत्र की जानकारी है।

Leave a Comment