2 दिन के लिए चार्जिंग से छुटकारा मिला, आ गया मार्किट में Vivo Y58 5G स्मार्टफोन 6000 mAh बैटरी व OIS फीचर्स में

वर्त्तमान समय में 5g फ़ोन का डिमांड एकदम तेज़ी से बढ़ गया है, ऐसे में यदि आप भी कोई बजट में एक शानदार 5g स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहें हैं तो बजट सेगमेंट वालों के लिए Vivo Y58 5G फ़ोन एक बहुत ही बड़ियाँ विकल्प हो होता है क्योंकि इसमें 6000 mAh बैटरी + OIS फीचर्स जैसे अन्य भी चीज़ें दिए गए हैं।

Vivo Y58 5G फीचर्स

आज के आधुनिक व डिजिटल समय को देखते हुए इस फ़ोन में लगभग – लगभग हर एक सुबिधा प्रदान किया गया है। Vivo Y58 5G के फ़ोन का थिकनेस 7.99 mm व वजन 199 ग्राम है, तथा साथ में फिंगरप्रिंट साइड में देखने को मिल जाता है।

SpecificationDetails
Operating SystemAndroid v13
Fingerprint SensorIn Display Fingerprint Sensor
Screen6.4 inch, Dynamic AMOLED 2X Screen
Rear Camera50 MP + 12 MP + 8 MP Triple Rear Camera with OIS
RAM8 GB RAM
Internal Storage Options128 GB and 256 GB

बैटरी

5g स्मार्टफोन Vivo Y58 के पावर श्रोत की बात करें तो इसमें कंपनी वीवो द्वारा 6000 mAh का बैटरी उपलब्ध कराया गया है जो की कुछ इस प्रकार है की 44 वाट फ़ास्ट चार्जर के मदद से यह बैटरी (0 से 100 %) तक़रीबन 45 से 50 मिनट में चार्ज हो जाता है व एक बार पूरा कम्पलीट चार्ज होने के बाद 1.5 से 2 दिन तक आराम से चल जायेगा ही।

परफॉरमेंस

परफॉरमेंस के मामले में Vivo Y58 5G फ़ोन तो एकदम झकास है क्योंकि इसमें फीचर्स के तौर पर एंडॉयड v14 ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है व साथ में एकदम खतरनाख प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 4 Gen2 व ऑक्टा कोर जैसे तार्किक का इस्तेमाल करके इस फ़ोन को बनाया गया है जो की एप्प्स के साथ – साथ फ़ोन भी तेज़ी गति से चलता है।

डिस्प्ले

इस फ़ोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.72 inch IPS LCD स्क्रीन दिया गया है जिसका रेसोलुशन 1080 x 2408 px है तथा पिक्सेल डेंसिटी 393 ppi है। हाँ साथ ही इस फ़ोन का रिफ्रेश रेट 120 Hz है।

कैमरा

Vivo Y58 5G फ़ोन के कैमरा
Vivo Y58 5g

Vivo Y58 5G फ़ोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक में दो कैमरा दिया गया है जिसमें 50 MP का रियल कैमरा OIS फीचर्स से लैश व 2 MP अल्ट्रा वाइड कैमरा भी दिया गया है। इस फ़ोन में 8 MP का फ्रंट कैमरा भी जिसके हेल्प से सेल्फी तथा वीडियो को बना सकतें हैं और हाँ इस कैमरा का माध्यम से Full HD Video को बना सकतें हैं।

Vivo Y58 5G स्मार्टफोन का बाजार में कीमत

Vivo Y58 5G फ़ोन के कीमत की बात करें तो भारतीय मार्किट में इसका दाम 18,999 रूपए में पड़ जाता है। वैसे यदि आप इस फ़ोन को EMI पर लेना चाहतें हैं तो उसके लिए आप नजदीकी शोरूम पर चलिए जाये या फिर यह फ़ोन ऑनलाइन e – कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट, अमेज़न तथा क्रोमा पर उपलब्ध है आप चाहे तो इसको वहाँ से बुक कर सकतें।

my pic
Website | + posts

MobileTrends24 में आपका स्वागत है, जहाँ हम आपको टेक्नोलॉजी और मोबाइल ट्रेंड्स की बदलती दुनिया से रूबरू कराते हैं। मेरा नाम Mohan है, मोबाइल टेक्नोलॉजी से जुड़े विषयों पर लिखने और 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखने के साथ, मुझे इस क्षेत्र की जानकारी है।

Leave a Comment