Vivo X200 Pro स्मार्टफोन के लांच डेट की खबर आ रही है बताया जा रहा है की इस फ़ोन को कंपनी अभी कुछ ही महीने बाद हाल – फ़िलहाल में लांच करने वाला है। इस फ़ोन के सूचना को सुनते हैं लोग इंटरनेट पर Vivo X200 Pro Specifications & Vivo X200 Pro Launch जानने को बेताब हुए पड़ें हैं।
आए खबर में मिली जानकारी के हिसाब से इस फ़ोन के कुछ फीचर्स लीक हो गए हैं जैसे इस फ़ोन में 5400 mAh बैटरी व 200 MP का कैमरा मिलेगा है।
Vivo X200 Pro Specifications
Android v15 के साथ में लांच होने वाले इस स्मार्टफोन Vivo X200 Pro में कई सारी बेहतरीन खूबियां हैं ऐसे में यदि आप आने वाले कुछ महीनो में एक अच्छा फोन खरीदने का पूरा मन बना ली है तो एक दफा जरूर Vivo X200 Pro 5G Specifications व Price को देखें, क्योंकि इस फ़ोन में 5400 mAh बैटरी व 200 MP यही नहीं बल्कि इसके आलावा AMOLED स्क्रीन व 5g जैसे अनेको फीचर्स इसमें दिए गया है।
Feature | Details |
---|---|
Android Version | Android v15 |
Fingerprint Sensor | In Display |
Display Size | 6.82 inch, LTPO AMOLED Screen |
Display Resolution | 1260 x 3200 pixels |
Pixel Density | 504 ppi |
Display Features | HDR10+, 6000 nits (peak), Curved Display |
Refresh Rate | 120 Hz |
Display Design | Punch Hole Display |
Rear Camera | 200 MP + 50 MP + 50 MP Triple Rear Camera with OIS |
Video Recording | 4K UHD Video Recording |
Front Camera | 50 MP Front Camera |
Chipset | Mediatek Dimensity 9400 |
Processor | Octa Core Processor |
RAM | 16 GB RAM + 16 GB Virtual RAM |
Internal Memory | 512 GB Inbuilt Memory |
Memory Expansion | Memory Card Not Supported |
Connectivity | 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.4, WiFi, NFC, USB-C v3.2, IR Blaster |
Battery Capacity | 5400 mAh Battery |
Charging | 120W Fast Charging, 65W Wireless Flash Charge |
Vivo X200 Pro Camera
वाकई में ख़बरों के हिसाब से मिले जानकारी के मुताबिक Vivo X200 Pro 5G फ़ोन कैमरा के मामले में एकदम जबजस्त है क्योंकि इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें की 200 मेगापिक्सल का रियल कैमरा OIS फीचर से लैस व 50 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा है। हाँ इस कैमरा की हेल्प से 4K मतलब की अल्ट्रा एचडी वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते हैं।
Vivo X200 Pro Display
न्यूज़ में मिली जानकारी के मुताबिक ऐसी अनुमान लगाई जा रही है कि इस फोन में डिस्प्ले एकदम जबरदस्त मिलने वाला है क्योंकि 6.82 इंच रिफ्रेश रेट 120 hz स्क्रीन है जिसक रेसोलुशन 1260 x 3200 Px है तथा पिक्सेल डेंसिटी 504 ppi है व ब्राइटनेस को मेन्टेन करने हेतु 6000 निट्स है। इस फ़ोन के डिस्प्ले की सबसे खास बात यह है की इसमें AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसमे आप 4k वीडियो चाहे जिस भी एंगल से देख सकतें है ।
Vivo X200 Pro Battery
इस फोन की बैट्री कैपेसिटी को लेकर यह आशंका जताई जा रही है कि कंपनी द्वारा इसमें 5400 mAh का लंबी स्टोरेज वाली बैटरी देगा जिसको की चार्जिंग के लिए दो प्रकार के विकल्प हैं पहले 120 वॉट फास्ट चार्जिंग तथा दूसरा 65 वॉट फ़्लैश वायरलेस चार्जिंग।
Vivo X200 Pro Storage
हां थोड़ी स्टोरेज के बारे में आपको बताएं तो इसमें 512gb का इंटरनल स्टोरेज मिलने की आशंका है जिसमें कि आप वीडियो, पिक्चर तथा डॉक्यूमेंट को इंस्टॉल कर सकते हैं और वही एप्स को संचालित करने के लिए इसमें 16 GB RAM + 16 GB Virtual RAM है।
Vivo X200 Pro Performance
दिए गए फीचर्स के मुताबिक वास्तव में Vivo X200 Pro 5G फोन परफॉर्मेंस के मामले में एकदम अच्छा करने वाला है क्योंकि इसमें Android v15 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में मीडिया टेक डायमंड सिटी 900 चिपसेट व Octa Core Processor का इस्तेमाल किया गया है।
Vivo X200 Pro Launch Date & Price in India
हां इस फोन की लास्ट डेट से जुड़े कोई भी जानकारी अभी ऑफिशल वेबसाइट पर नहीं आई है लेकिन खबरों में ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इस फोन को जल्द ही मार्केट में पेश करने वाली है.
दूसरी तरफ इस फोन की कीमत की बात करें तो इसका दाम भारतीय बाजार में लगभग 30 K से 35 K के बीच में होने वाला है वैसे जब यह फोन लॉन्च होगा तब अपने आप हर एक जानकारी उचित रूप से सामने निकल कर चली आएगी।
Note: Vivo X200 Pro 5g फोन की जानकारी खबरों के मुताबिक दी गई है हो सकता है कि लांच होने वाले फोन के बाद कुछ फीचर्स थोड़ा बहुत इधर-उधर हो।
MobileTrends24 में आपका स्वागत है, जहाँ हम आपको टेक्नोलॉजी और मोबाइल ट्रेंड्स की बदलती दुनिया से रूबरू कराते हैं। मेरा नाम Mohan है, मोबाइल टेक्नोलॉजी से जुड़े विषयों पर लिखने और 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखने के साथ, मुझे इस क्षेत्र की जानकारी है।