Samsung Galaxy S24 5G: सैमसंग का यह Dynamic AMOLED स्क्रीन व OIS फीचर्स से लैश, कीमत मात्र इतना

Samsung Galaxy S24 5G: स्मार्टफोन 5g के बढ़ते तेज़ी से डिमांड को देखते हुए दक्षिण कोरिया कंपनी सैमसंग ने 5g तकनीक पर आधारित Samsung Galaxy S24 स्मार्टफोन को लांच किया है। 12 GB RAM से लैश इस फ़ोन में 4000 mAh बैटरी व , Dynamic AMOLED 2X जैसे कई बहेतरीन फीचर्स देखने को मिल जातें हैं।

तो चलिए सैमसंग गैलेक्सी s245G मोबाइल से जुड़े विशेष जानकारी जैसे परफॉर्मेंस , फीचर, स्पेसिफिकेशन व डिस्प्ले तथा बैटरी के विषय में प्राइस सहित थोड़ा विस्तार से अधिक चीजों को जान लेते हैं।

Samsung Galaxy S24 5G Specifications

ऐसे में यदि आप 2024 के अगस्त या फिर आने वाले कुछ महीनों में कोई बेस्ट स्मार्टफोन खरीदने का सोच – विचार रहें हैं तो Samsung Galaxy S24 5G Specifications व Price को एक बार जरूर देखें, क्योंकि इसमें 4000 mAh बैटरी व , Dynamic AMOLED 2X ही नहीं बल्कि Samsung Exynos 2400 प्रोसेसर व 5g कनेक्टिविटी जैसे और भी बहेतरीन फीचर्स दिए गए हैं।

FeatureDetails
Androidv14 (Good)
Thickness7.6 mm (Slim)
Weight167 g (Light)
Fingerprint SensorIn Display
Display
Size6.2 inch, Dynamic AMOLED 2X (Small)
Resolution1080 x 2340 pixels (Poor)
Pixel Density416 ppi (Poor)
Brightness2600 nits
ProtectionCorning Gorilla Glass Victus 2
Refresh Rate120 Hz
DesignPunch Hole Display
Camera
Rear Camera50 MP + 12 MP + 10 MP Triple with OIS
Rear Camera QualityAverage
Video Recording8K @ 30 fps UHD
Front Camera12 MP
Front Camera QualityAverage
Technical
ChipsetSamsung Exynos 2400
Processor3.2 GHz, Deca Core (Average)
RAM8 GB (Average)
Storage256 GB Inbuilt Memory (Average)
Memory Card SupportNot Supported
Connectivity
Networks4G, 5G, VoLTE, Vo5G
Bluetoothv5.3
WiFi, NFCYes
USBType-C v3.2
Battery
Capacity4000 mAh (Small)
Fast Charging25W
Wireless Charging15W
Reverse Charging4.5W Reverse Wireless Charging

Samsung Galaxy S24 5G Camera

Samsung Galaxy S24 5G Camera
Samsung Galaxy S24 5G Camera

सैमसंग गैलेक्सी s24 मोबाइल के कैमरा की बात करें तो इसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें की 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा तथा 12 MP + 10 MP का सेंसर वायरस फीचर से लैस इनबिल्ट किया गया है तथा फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है जिसकी हेल्प से आप 8K @ 30 fps UHD हाई क्वालिटी वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Battery Capacity & Charging

इस फोन में 4000 mAh का बैटरी उपलब्ध कराया गया है जो कि कुछ इस प्रकार है कि 25 वॉट फास्ट चार्जिंग की मदद से या इस बैटरी को चार्ज किया जा सकता है और वही 15 वाट का वायरलेस चार्जर तथा 4.5 रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी उपलब्ध कराए गए हैं।

Samsung Galaxy S24 5G Display

  • 6.2 inch, Dynamic AMOLED 2X Screen
  • Small
  • 1080 x 2340 pixels
  • Poor
  • 416 ppi
  • Poor
  • 2600nits Brightness
  • Corning Gorilla Glass Victus 2
  • 120 Hz Refresh Rate
  • Punch Hole Display

Samsung Galaxy S24 5G Performance

इस फोन की परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड भी प्रोटीन ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में सैमसंग का अपना प्रोसेसॉर Samsung Exynos 2400 Chipset व Deca Core Processor जैसे बहेतरीन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो की फ़ोन को एक तेज़ी गति से चलने तथा परफॉर्म करने में पूरी हेल्प करता है।

Connectivity

  • 4G, 5G, VoLTE, Vo5G
  • Bluetooth v5.3, WiFi, NFC
  • USB-C v3.2

Samsung Galaxy S24 5G Price in India

Samsung Galaxy S24 5G फोन की कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा इस फोन को तीन प्रकार के स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है जिस वजह से उसका दाम बिल्कुल अलग है अलग है जिसमें क्रमशः (8GB+128GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹56,299 रूपए , दूसरा (8GB RAM +256GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹77,990 रूपए तथा तीसरा (8GB+512GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹89,999 रूपए है।

  वेरिएंट्स  कीमत
8GB+128GB₹56,299
8GB RAM +256GB₹77,990
8GB+512GB₹89,999

हां यदि आपको सैमसंग गैलेक्सी s24 5G मोबाइल पसंद आ गया हो तो घर बैठे बैठे स्कूल को आराम से आप बुक कर सकते हैं यह फोन ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट व अमेजॉन पर उपलब्ध है।

my pic
Website | + posts

MobileTrends24 में आपका स्वागत है, जहाँ हम आपको टेक्नोलॉजी और मोबाइल ट्रेंड्स की बदलती दुनिया से रूबरू कराते हैं। मेरा नाम Mohan है, मोबाइल टेक्नोलॉजी से जुड़े विषयों पर लिखने और 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखने के साथ, मुझे इस क्षेत्र की जानकारी है।

Leave a Comment